Home » घर जाने के लिए पहले बैठाया कार में फिर चलती कार से फेंका बाहर, जाने क्यों

घर जाने के लिए पहले बैठाया कार में फिर चलती कार से फेंका बाहर, जाने क्यों

by admin

आगरा। दिल्ली से घर के लिए एक कार में बैठे कारोबारी के साथ लूट और रस्ते में उसे फेंके जाने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि कार में पहले से ही कुछ लोग सवार थे जिसमें एक महिला भी थी। कारोबारी फिरोजाबाद का निवासी है और वह किसी काम से दिल्ली गया हुआ था। कुबेरपुर से फिरोजाबाद जाने के दौरान ही कारोबारी के साथ ये घटना घटित हुई।

फ़िरोज़ाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र हुंडावाला बाग गली नंबर 14 निवासी पीड़ित अनुज शर्मा राजा पुत्र उमेश चंद्र शर्मा का ग्लास आयटम का कारोबार है। वह किसी कार्य से बाहर गया था। आज दिल्ली से कुबेरपुर वापस आने के लिए किसी वाहन में बैठा था। कुबेरपुर उतरते ही फ़िरोज़ाबाद के लिये जा रही एक स्विफ्ट कार में बैठ गया जिसमें पहले से ही एक महिला और तीन पुरूष सवार थे। रास्ते मे अनुज को अहसास हुआ उसकी जेब कट रही है तो तुरंत विरोध किया। इस पर सभी एकजुटता से उससे मारपीट करने लगे और जेब से रुपये निकाल उसे थाना एत्मादपुर क्षेत्र कल्पना ढाबा के पास कार से धक्का देकर बाहर फेंक दिया।

इस घटना के बाद पीड़ित ने डायल 100 पर फोन लगाया पर काफी देर तक फ़ोन नही लगा। पास के ही होटल मालिक से एत्मादपुर थाना अध्यक्ष का नंबर लेकर घटना की जानकारी दी तब जाकर एत्मादपुर पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद अपने परिचित फ़िरोज़ाबाद के भाजपा नेता पवन दीक्षित को अवगत कराया वे मौके पर पहुँच गए। घटना की सूचना पाकर सीओ एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर भी पहुंच गए और पीड़ित व्यापारी से घटना की जानकारी करने के बाद जांच शुरु कर दी है।

Related Articles

Leave a Comment