Home » पूर्व पीएम अटल वाजपेई की जन्मस्थली के विकास को जारी हुई पहली किश्त

पूर्व पीएम अटल वाजपेई की जन्मस्थली के विकास को जारी हुई पहली किश्त

by pawan sharma

आगरा। बाह बटेश्वर के विकास और उसे पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए विधायक बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह के प्रयास रंग ला रहे हैं। इस क्षेत्र के विकास के लिए योगी सरकार की ओर से 3 करोड़ 60 हजार की पहली किश्त जारी कर दी है। अब जल्द ही पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मस्थली, बटेश्वर बाह में अटल गीत गूंजते हुए सुनाई देंगे। यमुना किनारे 108 शिव मंदिर और शौरीपुर में जैन तीर्थस्थल हैं। इन सभी धार्मिक स्थलों को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा जिसकी जानकारी बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने एक प्रेसवार्ता के माध्यम से दी।

बुधवार को प्रेसवार्ता में बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मस्थली को देखने के लिए देश विदेश से पर्यटक आएं और यहां शांति के साथ धार्मिक पर्यटक का आनंद लें। इसके लिए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने बटेश्वर के विकास के लिए पहली किश्त जारी कर दी है। इससे विकास कार्य जल्द ही शुरू हों जाएंगे। जल्द ही बटेश्वर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मस्थली और धार्मिक पर्यटक के लिए देश विदेश में पहचान बनाएगा।

ये हैं प्रस्ताव

स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का निवास स्थान जो कि बटेश्वर बाह में स्थित है बड़ी जर्जर स्थिति है जिसकी मरम्मत व निर्माण कार्य कराकर एक म्यूजियम बनाया जाएगा जिसमे फोटो गैलरी व उनकी कविताओं का संकलन होगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा आंदोलन के समय जिस कोटी को जलाया था जो कि इस समय वन विभाग का विश्राम घर है उसे संरक्षित कर मा० स्व०अटल बिहारी वाजपेयी यादगार के रूप में विकसित होगी। अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मस्थली के पास एक यज्ञशाला है जिसका जिर्णोद्वार कराकर आस-पास पौधारोपण कर समाधि स्थल/स्मारक पर मूर्ति की स्थापना की जाएगी।

यमुना नदी के किनारे 108 मंदिरों की संख्या है जो अपनी धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्वता का गुणगान करती है बटेश्वर मंदिरों के घाटों का निर्माण मंदिरों का जीर्णोद्धार व पार्क क आदि एकीकृत विकास होगा। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान श्री नेमिनाथ जी का प्रसिद्ध मंदिर शौरीपुर, बटेश्वर में स्थित है। इन सभी तीर्थों को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा। पर्यटन के रूप में इस क्षेत्र का विकास होने से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा

Related Articles

Leave a Comment