Home » आगरा के इस पटाखा मार्केट में लगी आग, सब कुछ जलकर राख़

आगरा के इस पटाखा मार्केट में लगी आग, सब कुछ जलकर राख़

by admin

आगरा। सदर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुरा इलाके में स्थित पटाखा मार्केट में भीषण आग लगने से भगदड़ और चीख-पुकार का माहौल देखा गया। बताते चलें कि सदर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुरा इलाके में एनसी वैदिक इंटर कॉलेज मैदान में पटाखा मार्केट लगा हुआ था। शनिवार की शाम करीब 5:30 बजे का वक्त रहा होगा। जब इस पटाखा मार्केट में अचानक छोटी सी चिंगारी ने देखते ही देखते भीषण आग का रूप ले लिया। पटाखा मार्केट में भीषण आग ने इलाके में दहशत पैदा कर दी।

सदर थाना क्षेत्र के सुलतानपुरा मार्केट में तकरीबन एक दर्जन पटाखे की दुकानें दीपावली के पावन अवसर पर लगाई गई थी। तभी शनिवार की शाम को अचानक यह पटाखा मार्केट आग का गोला बन गया। भीषण आग और धमाकों की आवाज सुनकर इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हुआ और लोग भागने लगे। चीख पुकार और भगदड़ का माहौल देखा गया।

सदर थाना क्षेत्र के सुलतानपुरा मार्केट के पटाखा मार्केट में भीषण आग की सूचना पर तत्काल कई थानों का पुलिस फोर्स और दमकल विभाग के कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए ।मगर पुलिस जब तक आग पर काबू पाती तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था। क्योंकि सुलतानपुरा इलाका जहां पर यह पटाखा मार्केट स्थित है। यह इलाका आगरा के कैंटोनमेंट क्षेत्र में आता है। मार्केट में आग लगने की सूचना पर आर्मी भी मौके पर पहुंच गई थी।

एसपी सिटी आगरा प्रशांत वर्मा का कहना है कि भीषण आग पर काबू पा लिया गया है और कोई जनहानि नहीं है। नुकसान का आकलन करने के साथ-साथ पुलिस पटाखा मार्केट में लगने वाली भीषण आग का कारण भी जानने का प्रयास कर रही है।

आगरा के सदर थाना क्षेत्र में भीषण आग लगने के बाद पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है। एसएसपी आगरा ने जनपद के सभी थानेदारों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। पांच दिवसीय दीपोत्सव के इस त्यौहार पर किसी भी तरीके की कोई घटना या हादसा ना हो। इसके लिए पुलिस लोगों से एहतियात बरतने की भी सलाह दे रही है।

Related Articles

Leave a Comment