Home » फैक्ट्री में लगी आग से मची अफरा-तफरी, सीसीटीवी में कैद आग लगाने वाले

फैक्ट्री में लगी आग से मची अफरा-तफरी, सीसीटीवी में कैद आग लगाने वाले

by pawan sharma

आगरा। फाउंड्री नगर के नरायच स्थित उमा हौजरी की फैक्ट्री में गुरुवार देर रात आग लग गई। आग लगने की सूचना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने आग लगने की सूचना क्षेत्रीय पुलिस के साथ साथ फायर विभाग को तुरंत दी। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया गया।

हौजरी की फैक्ट्री कमला नगर निवासी सौरभ अग्रवाल की थी। घटना के दौरान वह आगरा से बाहर थे लेकिन फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही वह कुछ ही घंटों बाद फैक्ट्री पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने उन्हें बताया कि शायद फैक्ट्री में आग शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी है लेकिन फैक्ट्री स्वामी ने पुलिस के साथ मिलकर फैक्ट्री और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। सीसीटीवी में कुछ चोर दिखाई दे रहे थे जो फैक्ट्री के गेट का ताला तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन फैक्ट्री का ताला ना टूटने पर उन्होंने फैक्ट्री के दरवाजे की कुंडी तोड़ डाली। सभी चोर एक एक करके फैक्टरी के अंदर प्रवेश करने लगे। फैक्ट्री में उन्होंने चोरी की नियत से पूरी फैक्ट्री को खंगाल डाला।

पुलिस ने बताया कि चोरों की नजर CCTV कैमरे पर पड़ने से वो घबरा गए और अपने आप को बचाने के लिए वहां रखे केमिकल को छिड़क कर आग लगा दी और फरार हो गए।

Related Articles

Leave a Comment