Home » पचास लाख की फिरौती मांगने वाला पंद्रह हजार का इनामी चढ़ा बदमाश पुलिस के हत्थे

पचास लाख की फिरौती मांगने वाला पंद्रह हजार का इनामी चढ़ा बदमाश पुलिस के हत्थे

by pawan sharma

मथुरा। थाना बरसाना पुलिस ने विगत वर्ष 2016 में अपहरण कर पचास लाख की फिरौती मांगने वाले पंद्रह हजार के इनामी वांछित अभियुक्त जमशेद को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पत्रकार वार्ता के दौरान शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए अभियुक्त जमशेद पुत्र कलुआ के खिलाफ थाना बरसाना में विभिन्न धाराओं में करीब पांच मुकदमे दर्ज हैं और इसके ऊपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पंद्रह हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।

आपको बता दें थाना बरसाना क्षेत्र के गांव नगला इमाम खान निवासी जमशेद पुत्र कलुआ के खिलाफ वर्ष 2016 में थाना बरसाना में मुकदमा संख्या 384 बटा 2016 भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148, 149, 307 एवं 34 के तहत मुकदमे पंजीकृत था जिसमें अपराधी विगत वर्ष से वांछित चल रहा था। आरोपी ने अपने तीन साथियों के साथ दीपेंद्र और प्रदीप पुत्र भूपेंद्र पटेल निवासी नेताजी नगर थाना मेघानी जिला अहमदाबाद गुजरात का अपहरण कर लिया था और वह इसे बंधक बनाकर गुजरात के अहमदाबाद से अपने घर ले आए थे। उसकी फिरौती के रूप में आरोपी ने पीड़ित से पचास लाख रुपए की मांग की थी जिसे गुजरात पुलिस वह बरसाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दीपेंद्र को मुक्त करा लिया था और अभियुक्त जमशेद लगभग दो वर्षों से फरार चल रहा था और कुर्की होने के बावजूद भी आरोपी माननीय न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ जिसे थाना बरसाना पुलिस तलाश कर रही थी।

थाना बरसाना पुलिस ने नगला इमाम खान मोड से एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अभियुक्त जमशेद के खिलाफ विधिक कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज रही है।

Related Articles

Leave a Comment