Home » फ़िरोज़ाबाद पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, गिरोह का सरगना गिरफ्तार

फ़िरोज़ाबाद पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, गिरोह का सरगना गिरफ्तार

by admin

फिरोजाबाद। 25/26 फरवरी 2019 की रात्रि में थाना नारखी क्षेत्र ग्राम पिपरौली के पास सड़क किनारे किसान की हत्या कर ट्रैक्टर लूट की हुई वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस के साथ गाड़ी बरामद की है। इस पूरे मामले का खुलासा एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने एक प्रेसवार्ता के दौरान किया।

प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि फरवरी माह में नारखी में हुए हत्याकांड का मुख्य आरोपी फरार था जिसकी धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे थे और इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी दीपा ठाकुर उर्फ गणेश उर्फ दीपक चौहान पुत्र गंगा सिंह को पकड़ने के लिए उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था।

एसएसपी ने बताया कि बताया कि बीते दिन 17 अगस्त 2019 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना नारखी व सिरसागंज से वांछित एवं 25 हजार का अपराधी सफेद रंग की सेंट्रो गाड़ी से नगला बीच नहर पटरी किनारे होते हुये फिरोजाबाद की तरफ जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आलमपुर पुलिया के पास जाकर चैकिंग शुरू की तभी नहर की पटरी पर एक सेंट्रो गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया तो दीपा ठाकुर उर्फ गणेश उर्फ दीपक चौहान पुत्र गंगा सिंह ने पुलिस टीम पर सीधे फायर कर दिया। पुलिस टीम ने जान की परवाह न करते हुये आवश्यक बल प्रयोग कर उक्त अभियुक्त को मय तमंचा, खोखा कारतूस व चोरी की सेंट्रो गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि इस हत्याकांड के चार अपराधियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा दिया है और अब इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी भी पुलिस गिरफ्त में है जिसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने इस आपरेशन को अंजाम देने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक थाना नारखी लोकेंद्र सिंह मय थाना टीम, क्राइम ब्रांच प्रभारी कुलदीप सिंह संग उनकी टीम को बधाई दी है।

Related Articles

Leave a Comment