Home » खेती में घाटे के चलते किसान ने उठाया आत्मघाती कदम

खेती में घाटे के चलते किसान ने उठाया आत्मघाती कदम

by pawan sharma

आगरा। होली का त्यौहार बीत भी नहीं पाया था कि बीती रात एक किसान ने सोते वक्त अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। किसान के आत्महत्या करने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामले की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

मामला इरादत नगर थाना क्षेत्र के गांव बसई कहां है। क्षेत्रीय लोगों की ओर से पुलिस को सूचित किया गया था कि गांव के आलू किसान मलखान सिंह ने खेत पर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मलखान सिंह के पास से आत्महत्या में प्रयोग किया गया तमंचा बरामद किया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

किसान मलखान सिंह की मौत की सूचना मिलते ही गांव के लोग एकत्रित होकर घटनास्थल पहुंच गए। लोगों ने बताया कि मलखान सिंह को खेती आलू की खेती में लाखों रुपए का घाटा हुआ था जिसको लेकर वह परेशान था और इस बार भी आलू की फसल कि उसे कुछ अच्छे दाम नहीं मिले थे जिसके कारण मृतक मलखान सिंह ने आत्महत्या कर ली।

फिलहाल पुलिस ने परिवारीजनों के साथ साथ क्षेत्रीय लोगों से पूछताछ कर उनके बयान भी दर्ज कर लिए हैं और मलखान सिंह आत्महत्या करने के क्या कारण है इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मलखान सिंह की आत्महत्या करने से परिवार पूरी तरह से टूट गया है और परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Related Articles

Leave a Comment