Home » किसानों ने महापंचायत के बाद लगाया जेपी टाउनशिप में ताला

किसानों ने महापंचायत के बाद लगाया जेपी टाउनशिप में ताला

by pawan sharma

आगरा। एत्मादपुर के छलेसर में जे पी टाउनशिप के विरोध में चल रहे किसानों के धरने में 18 दिन किसानों ने महापंचायत की जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और बॉलीवुड स्टार राज बब्बर किसानों को समर्थन देने पहुंचे। धरना स्थल पर राज बब्बर ने केंद्र और प्रदेश की सरकार पर तीखा निशाना लगाते हुए आड़े हाथों लिया।

दरअसल 3 सूत्री मांगों को लेकर छलेसर सहित आस पास के सैकड़ो किसान विगत 18 दिनों से धरने पर थे जिसमें कि आज 21 अक्टूबर को किसानों ने किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत में तमाम राजनीतिक विपक्षी पार्टियों ने किसानों का समर्थन दिया। मुख्य रूप से किसानों का समर्थन देने आए कांग्रेस नेता अभिनेता राज बब्बर ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की बात करने वाली भाजपा सरकार किसानों को खुलेआम लूट रही है। एक और गन्ना किसानों को उनकी कीमत नहीं मिल रही तो दूसरी ओर बड़े-बड़े लोगों को संरक्षण देकर किसानों से उनकी जमीन को अधिकृत कर आ रही है और उनको पूरा मुआवजा नहीं मिल पा रहा है। छलेसर में ऐसा ही किसानों के साथ हुआ है और प्रदेश व देश की सरकार किसानों के साथ छल करने वालों को पूर्ण संरक्षण दे रही है। लेकिन हमेशा कांग्रेस किसानों के साथ रही है और आज भी हाईकमान के आदेश पर मैं यहां आया हूं। किसानों को यकीन दिलाता हूं कि प्रशासन ने कल तक का किसानों को आश्वासन दिया है लेकिन अगर कल किसानों को संतुष्ट नहीं किया गया तो यही किसान यह भी जानता है कि कैसे सरकार गिराई जाती है।

राज बब्बर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनसे कहा है कि किसानों के बीच में हम जाएं और उन्हें भरोसा दिलाएं कि 2019 में कांग्रेस के आने के बाद 10 दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा ना कि भाजपा सरकार की तरह वादा करने के बाद वादाखिलाफी होगी।

महापंचायत के बाद सभी धरनारत किसान रणनीति के मुताबिक जे पी टाउनशिप कि ऑफिस में तालाबंदी के लिए चल पड़े, जिसे देख प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। किसानों के पहुंचने से पहले ही भारी पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर और उप जिला अधिकारी अरविंद कुमार जे पी टाउनशिप ऑफिस में पहुंच गए।

पहले तो प्रशासन ने किसानों को रोकने की कोशिश की लेकिन आक्रोशित किसानों को देख प्रशासन को पीछे हटना पड़ा और किसानों ने जे पी टाउनशिप कि ऑफिस में ताला जड़ दिया और कहा कि अब वक्त आ गया है कि किसान जेपी ग्रुप को अपनी असली ताकत दिखाएं।

Related Articles

Leave a Comment