Home » आगरा के इस कस्बे में बन रहा था नकली मावा, खाद विभाग ने की छापेमारी

आगरा के इस कस्बे में बन रहा था नकली मावा, खाद विभाग ने की छापेमारी

by admin

आगरा । गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शमसाबाद में नकली खोवा बनाने के कारखाने पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान खाद्य विभाग ने 50 किलो नकली खोए के साथ मिल्क पाउडर और रिफाइंड भी बरामद की है। छापेमारी को देख कारखाना संचालक मौके से फरार हो गया। कस्बा शमशाबाद में लंबे समय से संचालित नकली खोया बनाने वाले कारखाने पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी कार्रवाई की। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को मौके से 50 किलो नकली खोए के साथ मिल्क पाउडर और रिफाइंड बरामद किया है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को देखकर मौके से खोया संचालक फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक कस्बा शमशाबाद के आगरा रोड स्थित क्षत्रिय कॉलोनी में लंबे समय से खोया बनाने का कारखाना संचालित था। खाद्य सुरक्षा विभाग के जिला अभिहीत अधिकारी मनोज वर्मा ने बताया कि मोतीराम राठौर लंबे समय से खोया बनाने का काम कर रहा था। जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए बड़ी संख्या में नकली खोया बनाने की सामग्री बरामद की गई है। और खोया के सैंपल लिए गए हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना था कि त्योहार के मद्देनजर आगे भी देहा क्षेत्रों में इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।

शमसाबाद से श्यामवीर सिंह के साथ मनीष शर्मा की रिपोर्ट।

Related Articles

Leave a Comment