Home » कान्हा की नगरी में बढ़ रहा नशे का कारोबार, 540 किलो गाँजा बरामद

कान्हा की नगरी में बढ़ रहा नशे का कारोबार, 540 किलो गाँजा बरामद

by pawan sharma

मथुरा। धर्म की नगरी मथुरा से नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए चल रहे विशेष अभियान में मथुरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मथुरा पुलिस ने नशे के कारोबार को अंजाम दे रहे दो शातिर कारोबारियों व तस्कर को पुलिस ने कई किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। भारी संख्या में गांजा बरामद होने से पुलिस के भी होश उड़ गए है। मथुरा नगरी से इतना गांजा बरामद होने पर पुलिस ने अपने इस अभियान को और तेज कर दिया है। इस पूरे मामले का खुलासा मथुरा पुलिस ने प्रेसवार्ता करके किया।

पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी देहात आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर
थाना छाता पुलिस ने इन तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और धर दबोचा। पुलिस ने जसवंत पुत्र रतनलाल जाटव नि- ग्राम बहरोला थाना सदर जिला पलवल हरियाणा, 2- किरण पाल पुत्र पूरन सिंह जाटव निवासी सोना रोड मीट मार्केट कृष्णा कॉलोनी हथीन चौक थाना सदर जिला पलवल हरियाणा,को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों से पुलिस ने 540 किलो गांजा जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रूपए है बरामद किया है।

एसपी देहात आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया कि कान्हा की नगरी में नशे का कारोबार बढ़ता चला जा रहा है। युवा पीढ़ी नशे की लत के कारण अपना जीवन बर्बाद कर रहे है। युवा पीढ़ी को नशे की लत लगाकर और फिर उसे नशा उपलब्ध कराकर युवाओ की जिंदगी बर्बाद करने वाले अपराधियों को पकड़ा जा रहा है। नशे का करोबार चला रहे इन लोगों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Comment