Home » खुले में घूम रहे घायल तेंदुए को देख राहगीरों में मचा हड़कंप, चला रेस्क्यू ऑपेरशन

खुले में घूम रहे घायल तेंदुए को देख राहगीरों में मचा हड़कंप, चला रेस्क्यू ऑपेरशन

by pawan sharma

आगरा। ताजनगरी में लालकिला इमारत के पास तेंदुआ मिलने से अफरा तफरी मच गयी। राहगीरों ने तेंदुए को सड़क किनारे बैठा देखकर डायल हंड्रेड पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग और वाइल्डलाइफ एसओएस टीम को सूचना दी। तेंदुए की सूचना मिलते ही वन विभाग और वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम के साथ क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। वन विभाग और वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम ने तेंदुए को पकड़े के लिए कवायदे शुरु की तो क्षेत्रीय पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी और ट्रैफिक भी डाइवर्ट कर दिया। घंटो की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने तेंदुए को पकड़ लिया। तेंदुए के पकड़े जाने पर प्रशासन और क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली।

बताया जा रहा है कि पहले भी तेंदुए ने इस क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दिया है। मिलट्री एरिया से कई पालतू जानवरों को अपना शिकार बनाया है।

मौके पर पहुंचे डीएफओ मनीष मित्तल ने बताया करीब 2 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तेंदुए को पकड़ा गया। इस मामले में पुलिस का काफी सहयोग रहा और डीएम ऑफिस से पूरा मामला कॉर्डिनेट किया गया। डीएफओ ने बताया किसी कि अज्ञात वाहन ने तेंदूओ को टक्कर मार दी थी जिससे तेंदुआ घायल हो गया और सड़क किनारे गिर पड़ा।

मौके पर पहुंचे इलाकाई सब इंस्पेक्टर ने बताया राहगीरों ने तेंदुए की सूचना दी थी जिसके बाद वाइल्डलाइफ और वन विभाग की टीम को जानकारी दी गयी।

Related Articles

Leave a Comment