Home » शर्मनाक घटना : रोड़ पर लेटते हुए पीड़ित किसानों को पहुंचना पड़ा जिलाधिकारी से मिलने

शर्मनाक घटना : रोड़ पर लेटते हुए पीड़ित किसानों को पहुंचना पड़ा जिलाधिकारी से मिलने

by admin

आगरा। पिछले 26 महीनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे इनर रिंग रोड के पीड़ित किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद भी कोई सुनवाई न होने से नाराज पीड़ित किसान इस मामले की सीबीआई की मांग को लेकर सुभाष पार्क पर एकत्रित हुए और अपने दर्द व अपनी आवाज को सरकार के कानों तक पहुँचाने के लिए पीड़ित किसान सुभाष पार्क से सड़क पर घुटनो के बल और सड़क पर लेटते हुए जिला मुख्यालय पर पहुँचे। इस दौरान पीड़ित किसानों ने एडीए और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया।

पीड़ित किसान लेटते हुए जिला अधिकारी से मिलने और ज्ञापन देने पहुँचे लेकिन पीड़ितों को जिलाधिकारी नही मिले। जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में पीड़ित किसानों ने एडीएम सिटी केपी सिंह से मुलाकात की और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप इनर रिंग रोड के भूमि अधिग्रहण में हुए घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की।

पीड़ित किसानों का कहना है कि ज्ञापन के माध्यम से सूबे के मुखिया से रिंग रोड भूमि अधिग्रहण की सीबीआई जांच, किसानों को दो साल देरी से भुगतान मिला उसकी दो साल की ब्याज और 8 साल में पूरा भुगतान न होने पर उस भुगतान के चार गुना मुआवजे की मांग के साथ जिस भूमि को एडीए ने कब्जा रखा है और वो रिंग रोड भूमि अधिग्रहण में नही है, वो भूमि वापस मिलने की मांग की गई है। इस दौरान आम व्यक्तियों ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसान की दुर्दशा हो रही है, अपने हक के लिए अन्नदाता को घुटनो के बल चलकर आना पड़ रहा है। यह बेहद शर्मिंदगी वाली घटना है। अगर प्रशासन उचित कदम नही उठाता है तो इसके परिणाम भुगतने होंगे।

इस मौके पर किसान नेता श्याम सिंह चाहर, कृपाल सिंह, गुड्डू चाहर, सोमवीर यादव, मुकेश पाठक, सावित्री देवी, राधा देवी, रविन्द्र सिंह सहित सेकडों किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment