Home » दौड़ के दौरान स्कूली छात्रों की तबियत बिगड़ी, मचा हड़कंप

दौड़ के दौरान स्कूली छात्रों की तबियत बिगड़ी, मचा हड़कंप

by pawan sharma

फतेहाबाद के भरापुर रोड स्थित एक विद्यालय में क्रॉस कंट्री रेस के आयोजन में प्रतिभाग करने वाले आधा दर्जन से अधिक बच्चों की अचानक तबियत बिगड़ गयी। अचानक से बच्चों की तबियत बिगड़ जाने से स्कूल प्रशासन में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में स्कूल प्रशासन ने बच्चों को चिकित्सको से प्राथमिक उपचार दिलाया और इस घटना की जानकारी उनके परिजनों को भी दे दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावकों ने पहले स्कूल और फिर डॉक्टर के क्लीनिक पर दौड़ लगाई। बच्चों को प्राथमिक उपचार मिलने के बाद अभिभावक अपने बच्चों को घर ले गए।

मामला फतेहाबाद के सेंट जॉन पौल स्कूल का है। स्कूल में क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में कक्षा 3 और 4 के करीब 180 बच्चों ने प्रतिभाग किया। रेस के दौरान बच्चों ने दौड़ लगाई जिसमें करीब 8 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में विद्यालय की ओर से बच्चों को चिकित्सकों से उपचार दिलाया गया।

इस घटना को लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर डोमिनिक जार्ज का कहना था कि क्रॉस कंट्री रेस के समाप्त होने के बाद 3 बच्चियां जो प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आई थी। तेज दौड़ने के कारण उन्हें थोड़ी घबराहट महसूस हुई जिनका तत्काल उपचार कराया गया तथा घर भेज दिया गया है। बाकी सभी बच्चे सुरक्षित हैं ।

Related Articles

Leave a Comment