Home » रेलवे क्रासिंग पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए डीआरएम ने चलाया अभियान

रेलवे क्रासिंग पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए डीआरएम ने चलाया अभियान

by pawan sharma

आगरा। रेलवे क्रॉसिंग पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आगरा रेल मंडल के डीआरएम सुशील कुमार श्रीवास्तव ने आगरा मंडल में जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के माध्यम से रेलवे अधिकारी और सेफ्टी कॉउंसलर्स मिलकर आगरा मंडल के तमाम रेलवे क्रॉसिंग पर पहुँचकर लोगों को रेलवे के तमाम नियम से रूबरू करा रहे है तो रेलवे क्रासिंग पार करने के नियमो की भी जानकारी दे रहे है जिससे लोग अपनी जिंदगी से खिलवाड़ न करे और अज्ञानता के कारण रेलवे क्रासिंग पर होने वाले हादसों में कमी आ सके।

रविवार को इस अभियान चलाने के दौरान रेलवे अधिकारी कई रेलवे क्रासिंग पर स्तब्ध रह गए। गेटमैन द्वारा रेलवे क्रोसिंग पर गेट लगाने के बाद भी हर व्यक्ति गेट के नीचे से निकलने में लगा हुआ था। पैदल चलने वाला तो आराम से निकल रहा था लेकिन वाहन चालक भी इसमे पीछे नही थे। रेलवे अधिकारियों ने ऐसे लोगों को मौके पर ही पकड़ा और उन्हें जागरूक बनाया और रेलवे क्रासिंग कब पर करनी है इसकी जानकारी दी। इतना ही नही ऐसे लोगों को दोबारा रेलवे क्रासिंग के नियम तोड़ने पर रेलवे एक्ट के तहत कार्यवाही करने की हिदायत दी।

इस अभियान को अमलीजामा पहना रहे रेलवे अधिकरियों का कहना है कि रेलवे लगातार ऐसे अभियान चलाता रहता है लेकिन इसके बावजूद भी लोगों अपनी जिंदगी से खिलवाड़ करने से बाज नही आ रहे है। दो मिनट की जल्दबाजी के कारण रेलवे क्रासिंग के नियम तोड़ निकलने की कोशिश करते है जिसके कारण कभी कभी हादसे हो जाते है।

Related Articles

Leave a Comment