Home » चिकित्सक दिवस मुबारक़ : सरकारी डॉक्टर डयूटी टाइम में देखते प्राइवेट मरीज

चिकित्सक दिवस मुबारक़ : सरकारी डॉक्टर डयूटी टाइम में देखते प्राइवेट मरीज

by pawan sharma

फ़िरोज़ाबाद। सरकारी चिकित्सकों पर प्राइवेट प्रैक्टिस करने को लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ऐसे चिकित्सकों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है लेकिन इसके बावजूद भी विभाग की लचर प्रणाली के कारण सरकारी चिकित्सक प्राइवेट प्रैक्टिस करने के साथ साथ ड्यूटी के समय पर भी निजी मरीजों का इलाज कर रहे है। ऐसा ही हाल आजकल फिरोजाबाद जिला अस्पताल में मिल रहा है।

इस अस्पताल के सरकारी चिकित्सक जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों पर नही बल्कि अपने प्राइवेट मरीजों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं जिसके कारण जिला अस्पताल आने वाले मरीजों को सही इलाज और परामर्श नही मिल रहा है। यह चिकित्सक सरकार से अच्छी तनख्वाह लेते है लेकिन इसके बाद भी ये अपना कर्तव्य पूर्ण निष्ठा के साथ नहीं करते है।

जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के दौरान जिला अस्पताल के डॉ मनोज कुमार ड्यूटी पर नही मिले लेकिन मरीजों की भीड़ लगी हुई थी। पता चला कि इस समय सरकारी चिकित्सक अपने आवास पर प्राइवेट मरीज देखते है। डॉ मनोज कुमार के आवास पर पहुँचने पर देखा कि मरीजों की भीड़ लगी हुई थी और चिकित्सक उनकी जांच कर रहे थे। ड्यूटी टाइम में अपने आवास पर मरीज देखते हुए देख चिकित्सक मनोज की कुछ तस्वीरें कैमरे में कैद की और पूछा कि आपकी डयूटी आठ बजे जिला अस्पताल में शुरू हो जाती है फिर आप ड्यूटी टाइम में अपने आवास पर प्राइवेट मरीज क्यों देख रहे हैं। इस पर चिकित्सक भड़क गए मोबाइल छीनने का प्रयास किया, पत्रकार से अभद्रता भी की और अपनी दबंगई दिखाने लगे।

फिलहाल कुछ भी हो लेकिन सरकारी चिकित्सक सूबे के मुखिया के निर्देशो का खूब मख़ौल उड़ा रहे है लेकिन सोचने वाली बात यह है कि अगर सरकारी चिकित्सक भी अपनी प्राइवेट प्रैक्टिस ऐसे ही करेंगे तो गरीब मरीज जिला अस्पतालों में कैसे अपना इलाज करा पायेगा।

Related Articles

Leave a Comment