Home » दिव्यांग क्रिकेट का महामुकाबला, खेलेंगी पांच राज्यों की टीम

दिव्यांग क्रिकेट का महामुकाबला, खेलेंगी पांच राज्यों की टीम

by admin

आगरा। रिवाज संस्था और एबोटिक क्रिकेट लीग कप द्वारा आगरा के एयरपोट सिटी मलपुरा के मैदान पर 6 फरवरी से 10 फरबरी तक दिव्यांग क्रिकेट महामुकाबला का आयोजन किया जा रहा है। जिसके पोस्टर का विमोचन आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने न्यू आगरा स्थित होटल पूनम प्लाजा में किया। टूर्नामेंट देशभर के करीब 90 खिलाडी खेलेंगे। 6 फरवरी को दिव्यांक क्रिकेट महामुकाबले का उद्धाटन एससी आयोग के अध्यक्ष प्रो. रामशंकर कठेरिया करेंगे।

संयोजक केशव अग्रवाल ने बताया कि टूर्नामेंट में पांच राज्यों की टीम खेलेंगी और उत्तर प्रदेश की टीम इसमें मेजबानी टीम के तौर पर शामिल होगी। पांच राज्यों में उत्तर प्रदेश सहित कर्नाटक, झारखण्ड, गुजरात एंव पश्चिम बंगाल की टीम अपने एयपोर्ट सिटी मैदान पर चौके-छक्के लगाएंगी। संस्था प्रमुख मधु सक्सेना ने बताया कि आगरा में खिलाड़ियों की मेजबानी कर रही उत्तर प्रदेश की टीम 4 फरवरी को सुभाष पार्क से शहीद स्मारक तक आमंत्रण रैली निकाल कर नगर के खेल प्रेमियों को आमंत्रण देंगे।

इस अवसर प्रमुख रूप से सुनील स्वतंत्र कुमार, कैलाश प्रसाद, नरेंद्र शर्मा, इक़रा वसीम, संतोष खिरवार, हेमेंद्र यादव, रमेश चंद्र पहलवान आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment