Home » जिला पंचायत सदस्य ने भाजपा सांसद पर लगाये गंभीर आरोप, अभद्र भाषा का किया इस्तेमाल

जिला पंचायत सदस्य ने भाजपा सांसद पर लगाये गंभीर आरोप, अभद्र भाषा का किया इस्तेमाल

by pawan sharma

आगरा। जिला पंचायत अध्यक्ष कुर्सी को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही खींचतान खत्म होने का नाम नही ले रही है। शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी जिला पंचायत कार्यालय को छावनी बना दिया था। अविश्वास प्रस्ताव के दौरान किसी तरह का हंगामा न हो इसलिए एसपी सिटी खुद अधिनस्थों के साथ मोर्चा संभाले हुए थे।

लेकिन जैसे ही जिला पंचायत सदस्यों से भरी हुई बस जिला पंचायत कार्यालय पहुँची। जिला पंचायत सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया। जमकर नारेबाजी होने लगी और एक जिला पंचायत सदस्य ने तो एससी आयोग के चैयरमैन व इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया के खिलाफ जमकर अपना आक्रोश जताया।

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भाजपा के दोनो सांसदों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। एससी आयोग के चैयरमैन व इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया राकेश बघेल के पक्ष में है तो आगरा शहर के वर्तमान सांसद प्रो0 एसपी सिंह बघेल दूसरे गुट को अपना समर्थन कर रहे है। जिला पंचायत कार्यालय वोटिंग करने के लिए पहुँचे एक जिला पंचायत सदस्य ने एससी आयोग के चैयरमैन रामशंकर कठेरिया के खिलाफ अपना आक्रोश जताते हुए उनके लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उन्हें अपहरणकर्ता और हत्यारा तक कह दिया। जिला पंचायत सदस्य का कहना है कि सांसद रामशंकर कठेरिया ने जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण कराया है। जिला पंचायत सदस्यो के हंगामे से जिला पंचायत कार्यालय के माहौल गर्मा गया।

Related Articles

Leave a Comment