Home » विशाल कलश यात्रा के साथ भक्ति की रसधार शुरू

विशाल कलश यात्रा के साथ भक्ति की रसधार शुरू

by admin

आगरा। एत्मादपुर के गढ़ी रामी में आज से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है। आज सुबह विधि विधान से हवन यज्ञ पूजन के साथ 101 कलश यात्रा पूरे क्षेत्र में भ्रमण करती हुई भागवत पंडाल में पहुंची जिसमें सैकड़ों धर्मावलंबी महिलाओं पुरुषों और कन्याओं ने भाग लिया।

शोभा यात्रा के दौरान भागवताचार्य सुश्री निवेश निधि बग्गी पर सवार होकर गांव की परिक्रमा कर रही थी तो वहीं भक्ति में सराबोर महिलाओं बच्चे उत्साह के साथ कृष्ण भजनों पर नृत्य करते हुए नजर आ रहे थे। कल से सुबह 11 बजे से 5 बजे तक पूरे सप्ताह भागवत कथा का रसमय मधुर संगीत के साथ भगवताचार्य के श्रीमुख से रसधार बहेगी।

कलश यात्रा में भागवत के परीक्षित बने धर्मवीर सिंह परमार के साथ रामबेटी और यज्ञ पति बने सर्वेश सिंह और उनकी धर्मपत्नी नीलू देवी के साथ प्रवीण, हेम कुमार, धर्मपाल, श्याम, अशोक, माधव प्रधान, ओमबीर सिंह, बबलू , दशरथ सिंह, किसान नेता मनोज शर्मा समेत सभी ग्राम वासियों ने आसपास के निवासियों से कथा का अमृतपान कर लाभ उठाने की अपील की।

Related Articles

Leave a Comment