Home » आगरा महापौर ने इस रेलवे स्टेशन का नाम अटल जी के नाम पर रखने के लिए सरकार से की मांग

आगरा महापौर ने इस रेलवे स्टेशन का नाम अटल जी के नाम पर रखने के लिए सरकार से की मांग

by pawan sharma

आगरा। देश के पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर उनके सम्मान में जहां उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के 4 जिलों में स्मारक बनाने जा रही है तो आगरा से उनका लगाव और जुड़ाव होने के नाते आगरा नगर निगम के महापौर नवीन जैन ने भी उनके सम्मान में राजा मंडी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखे जाने की मांग की है। इस सम्बन्ध में महापौर नवीन जैन ने एक प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।

महापौर नवीन जैन का कहना था कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का ट्रेन से आगरा आगमन होता था तो वो राजामंडी रेलवे स्टेशन पर उतरते थे और घंटो तक राजामंडी स्टेशन पर बैठ कर समय गुजारते थे। राजामंडी स्टेशन से उनकी पुरानी यादें जुड़ी हुई है। इसलिए केंद्र सरकार से राजामंडी रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर किये जाने की केंद्र सरकार से मांग की जा रही है।

महापौर नवीन जैन का कहना था कि केंद्र सरकार को मांग पत्र भेजने से पहले आगरा नगर निगम सदन में इस प्रस्ताव पर चर्चा करेगा और उसके बाद ही केंद्र सरकार को इस मांग को भेजा जायेगा। महापौर के इस प्रस्ताव पर सभी लोगों ने सहमति जताई है।

Related Articles

Leave a Comment