Home » दवा व्यापारी का हुआ अपहरण, 70 लाख की फिरौती मांगी

दवा व्यापारी का हुआ अपहरण, 70 लाख की फिरौती मांगी

by admin

आगरा। जगनेर थाना क्षेत्र में दवा व्यापारी के अपहरण को 36 घण्टे से ज्यादा बीत चुके हैं लेकिन क्षेत्रीय पुलिस अभी तक अपहरणकर्ताओं तक नहीं पहुँच पायी है और न ही दवा कारोबारी का कोई सुराग लग पाया है। जिससे परिजनों में खासा रोष व्याप्त है तो वहीं क्षेत्र के व्यापारियों ने पुलिस के विरोध में पूरा बजार बंद कर दिया है।

दवा व्यापारी के अपहरण के 12 घंटे बाद ही अपहरणकर्ताओं का परिजनों के पास फिरौती के लिए फोन आ गया था। अपहरणकर्ताओं ने सीधे कपिल को छोड़ने के लिए 70 लाख़ रूपए की डिमांड की है। पुलिस को परिजनों ने सारी बात बता रखी है। फिरोती के बाद से ही परिवार के लोग बैचेन है कि कोई अनहोनी न हो जाये।

परिजनों ने बताया कि बुधवार शाम को कुछ लोग ग्राहक बनकर आये और कपिल का अपहरण करके लगाये। तभी तुरन्त पुलिस को फोन किया लेकिन उसी दिन से कपिल का कोई पता नहीं लग पाया है।

पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण का कहना था कि दवा व्यापारी की बरामदगी के लिए टीम लगा दी गयी है। जिस फोन से फिरौती के लिए फोन आया है वो दवा व्यापारी का ही है। पुलिस सर्विलांस की मदद से अपहरणकर्ताओं तक पहुँचने का प्रयास कर रही है।

इस घटना के बाद से ही क्षेत्र के व्यापारियों ने पूरा बजार बंद कर रखा है और पुलिस के खिलाफ अपना आक्रोश जता रहे है। व्यापारियों का कहना था कि अगर ऐसे ही अपहरण होते रहे तो व्यापारी व्यापार करना छोड़ देगा। अगर कपिल की जल्द बरामदगी नहीं हुई तो पूरा बजार बंद कर आंदोलन होगा।

Related Articles

Leave a Comment