Home » पुराने डाकखाने की दीवार गिरने से महिला दबी, जेसीबी की मदद से हटवाया मलबा

पुराने डाकखाने की दीवार गिरने से महिला दबी, जेसीबी की मदद से हटवाया मलबा

by admin

आगरा। फतेहाबाद बस स्टैण्ड के नजदीक एक पुरानी इमारत जिसमें अभी 6 माह पूर्व तक डाकखाना संचालित था, उसकी दीवार गुरूवार को भरभराकर गिर पडी। जिसके चलते वहां से गुजर रही एक महिला मलबे में दब गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से मलबे को हटाकर महिला को गंभीर अवस्था में निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के बस स्टैण्ड स्थित शिवाजी नगर के नजदीक एक पुरानी इमारत है जिसमें ‌6 माह पूर्व डाकखाना संचालित था। यह डाकघर इस समय तहसील में स्थानांतरित हो चुका है इसलिए यह इमारत काफी समय से खाली पडी थी। गुरूवार को बारिश के चलते उसकी बाहरी दीवार भरभराकर गिर पडी। वहां से गुजर रही मीरा उर्फ छोटी उम्र 40 वर्ष पत्नी तर्जन सिंह उसमें दब गयी।

लोगों ने सूचना दी कि उसमें 4-5 लोग दब गये ‌है। सूचना पर प्रशासन में हडकंप मच गया। क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार तीन जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे तथा राहत कार्य शुरू कराया। गंभीर अवस्था में उसमें दबी महिला को बाहर निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

Related Articles

Leave a Comment