Home » चम्बल नदी में नहाने गए दो युवक की डूबने से हुई मौत, गोताखारों ने निकाले शव

चम्बल नदी में नहाने गए दो युवक की डूबने से हुई मौत, गोताखारों ने निकाले शव

by pawan sharma

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जनपद के तहसील अंबाह के बड़ापुरा चंबल घाट पर चंबल नदी में नहाने गए दो युवक नहाते समय नदी में डूब गए जिनकी मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पूरे दिन खोजबीन के बाद दोनों युवकों के शवों को वन विभाग और पुलिस की टीम ने नदी में से निकाल लिया। इस घटना मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है तो पूरा गांव शोक में डूब गया है।

मध्य प्रदेश के थाना महुआ क्षेत्र के बड़ापुरा उसैथ गांव निवासी शिवम पुत्र जगमोहन 15 वर्ष और पंकज पुत्र राम वरन 18 वर्ष शनिवार सुबह घर से चंबल नदी पर नहाने के लिए निकले थे। उसैथ घाट पर चंबल नदी में नहाते समय युवक शिवम और पंकज चंबल के गहरे पानी में चले गए और पानी के तेज बहाव में फंस गए। दोनों युवकों की चीख-पुकार सुनकर डूबता देख घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया। शोर शराबा सुनकर दर्जनों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस और युवकों के परिजनों को दी। पुलिस ने तत्काल उत्तर प्रदेश की वन विभाग की मोटर बोट और वन कर्मियों सहित स्थानीय गोताखोरों को बुलाया।

वन विभाग की मोटर बोट से नदी में डूबे दोनों युवकों के शवों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया लेकिन शव ने मिलने पर पानी के अंदर कांटा डालकर डूबे युवकों के शवों को गोताखोरों ने मोटर बोट के माध्यम से कई घंटे तक पानी के अंदर तलाशा। काफी मशक्कत के बाद शाम तक उत्तर प्रदेश की सीमा में दोनों युवकों के शव बरामद हुए। दोनों युवकों की पानी मे डूबने से मौत हो गयी। युवकों के शव देखकर मौजूद परिजनों में कोहराम मच गया। एक साथ हुई दो मौतों से परिजनों सहित ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। देर शाम को गांव के घरों में चूल्हे तक नहीं चले।

वहीं दोनों युवकों के शवों को पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related Articles

Leave a Comment