Home » कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान और कैमिकल जलकर राख़

कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान और कैमिकल जलकर राख़

by pawan sharma

आगरा। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के नारायच स्थित एक फैक्ट्री में उस समय अफरा तफरी मच गई जब उस फैक्ट्री में अचानक से आग लग गयी। फैक्ट्री मेटल केमिकल की थी। इसलिए आग ने तेजी के साथ आग पकड़ी और फैक्ट्री में रखा हुआ केमिकल और सामान जलकर राख हो गया। फैक्ट्री में लगी आग की सूचना कर्मचारियों और पड़ोसियों ने फैक्ट्री मालिक, क्षेत्रीय पुलिस और फायर विभाग को दी। केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुँच गयी। फायर विभाग के कर्मचारियों ने घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया लेकिन तब तक इस फैक्ट्री में लाखों रुपए का सामान और केमिकल जलकर राख हो गया।

घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के नारायच में मेटैलिक मिनरल्स नाम की फैक्ट्री स्थित है जिसमे सुबह तड़के 6 बजे करीब आग लग गयी। आग ने देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपने आगोश में ले लिया। आग की सूचना पर पहुँचे दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।

लोगों ने बताया कि मेटैलिक मिनरल्स नाम की यह फैक्ट्री है जिसमे कई बेंटोनाइट व ज्वलनशील पदार्थों रखे हुए थे। जिसमे भीषण आग लगी। लोगों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट आग लगी है जिसमे लाखो रुपये का नुकसान हुआ है लेकिन कोई जनहानि नही हुई है। फायर कर्मचारियों का भी कहना था कि प्रथम दृष्टया मामला शार्ट सर्किट का लग रहा है लेकिन आग कैसे लगी यह जांच का विषय है।

Related Articles

Leave a Comment