Home » अवैध खनन के ख़िलाफ़ चला डंडा, बालू से भरे चार ट्रक सीज़

अवैध खनन के ख़िलाफ़ चला डंडा, बालू से भरे चार ट्रक सीज़

by admin

आगरा। खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए आगरा पुलिस छापामार कार्यवाही को अंजाम दे रही है। इस कार्यवाही में जिले की पुलिस को सफलता भी हाथ लग रही है। बीती रात फतेहबाद पुलिस ने अवैध खनन को रोकने की चल रही कार्यवाही में बड़ी सफलता हाथ लगी। फतेहाबाद पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर कार्यवाही करते हुए चार ट्रक को पकड़ा है। इन सभी ट्रक में बालू भरी हुई थी जिसे अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। बालू से भरे हुए ट्रक को पुलिस में तुरंत अपने कब्जे में ले लिया और सीज कर दिया।

आपको बताते चले कि फतेहाबाद क्षेत्र में भी खनन माफिया बैखोफ होकर अवैध रूप से खनन करने में लगे हुए है। खनन की लगातार मिल रही शिकायतों पर क्षेत्रीय पुलिस ने मुखबिर खास से मिली सूचना पर चेकिंग शुरू की और इस कार्यवाही के दौरान बालू से भरे चार ट्रक को पकड़ लिया। क्षेत्रीय पुलिस ने तुरंत कार्यवाही की और सभी ट्रक को सीज कर दिया। इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।

पुलिस के आलाधिकारियों ने खनन माफियाओं के विरुद्ध अपनी इस कार्यवाही को जारी रखने की बात कही जिससे जिले में चल रहे अवैध खनन को रोका जा सके।

Related Articles