Home » लूट की योजना बनाते शातिरों को क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ़्तार

लूट की योजना बनाते शातिरों को क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ़्तार

by pawan sharma

आगरा। अपराधियों की धरपकड़ में जुटी आगरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार रात पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने मुखबिर की सूचना पर सदर थाना क्षेत्र में कार्यवाही को अंजाम देकर तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है तो एक आरोपी भागने में सफल रहा। पुलिस ने तीनों बदमाशों से देशी तमंचा और चोरी की मोटरसाईकल बरामद की है। इस पूरे मामले का खुलासा एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान किया।

एसपी सिटी प्रशांत वर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय पुलिस और क्राइम ब्रांच को रोहता चौराहे पर चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश झांसी और मध्य प्रदेश के भिंड जनपद में ज्वेलर्स को लूटने के लिए जा रहे है। मुखबिर खास की सूचना को गंभीरता से लिया और मुखबिर के बताए क्षेत्र की घेराबन्दी कर शातिर बदमाशों को धर दबोचा।

पुलिस टीम ने इस कार्यवाही के दौरान मुकद्दर पुत्र गिर्राज सिंह निवासी मलपुरा, विशाल पुत्र इतवारी लाल निवासी फिरोजाबाद और अजय तोमर पुत्र कमल सिंह निवासी गढ़ी चंदन डौकी को गिरफ्तार किया है। वहीं इनका चौथा साथी लल्लू पुत्र उदयवीर निवासी मलपुरा भागने मे सफल रहा। पुलिस ने तीनों बदमाशों से देशी तमंचा, मोबाइल और नगदी के साथ चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।

एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कि तीनों आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्य को अंजाम देकर जेल भेज दिया है और फरार अभियुक्त की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं।

Related Articles

Leave a Comment