Home » वृद्ध अहसहाय महिला के पैर में पड़ गए थे कीड़े, पार्षद राकेश जैन ने दिया मानवता का परिचय

वृद्ध अहसहाय महिला के पैर में पड़ गए थे कीड़े, पार्षद राकेश जैन ने दिया मानवता का परिचय

by admin

आगरा। एक असहाय वृद्ध माता काफी समय से गुदड़ी मंसूरखा में खुले में अपना जीवन यापन कर रही थी। उसके शरीर में घाव हुए और फिर उन घावों में कीड़े पड़े हुए थे। जिस कारण वृद्ध महिला को चलने में परेशानी भी थी। क्षेत्रीय सभासद व समाज सेवी राकेश जैन निवासियों को साथ लेकर असहाय महिला के पास पहुंचे। उसकी मदद और देखभाल को ध्यान में रखते हुए उन्होंने रामलाल आश्रम के संरक्षक अशोक जैन सीए से संपर्क स्थापित किया।

उन्होंने तुरंत निर्णय लेते हुए रामलाल आश्रम के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा एवं कार्यकर्ताओं से संपर्क कर पार्षद राकेश जैन की मदद करने को कहा। उस वृद्ध माता को एंबुलेंस के द्वारा रामलाल आश्रम लाया गया। वहां पर उपस्थित डॉक्टर्स ने डेटॉल के साथ उस वृद्ध महिला को स्नान कराया और उसके पश्चात उसके सभी कीड़ों को को साफ करके उन घावों की मलहम पट्टी की।

इस घटना को लेकर राकेश जैन का कहना था कि यही परमात्मा की सच्ची भक्ति और उनके मार्ग का अनुसरण है। अब वृद्ध माता की पूर्ण देखभाल रामलाल आश्रम करेगा। परमात्मा से जैन परिवार प्रार्थना करता है कि वृद्ध माता को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। हो सकता है इस वृद्ध माता को कुछ दिन के लिए नवदीप हॉस्पिटल के संचालक डॉ सुनील शर्मा की देखरेख में नजदीक हॉस्पिटल में रखा जाएगा। राकेश जैन ने अपनी पीड़ा रखते हुए कहा कि मैं जानता हूं कि यह दृश्य दर्दनाक है फिर भी मैं आपके साथ साझा कर रहा हूं। हम परमात्मा में आस्था तो बहुत रखते हैं, भक्ति भाव भी बहुत करते हैं परंतु उनके बताए हुए मार्ग का अनुसरण नहीं कर पाते हैं। अन्यथा यह वृद्ध माता इस दशा में नहीं पहुंच पाती। हम पाप कर्म का वंधन तो बहुत सरलता से कर लेते हैं किंतु उसके भुगतने का अर्थ समझे। जैन परिवार माता की सेवा करने के लिए रामलाल आश्रम के संचालकों की बहुत बहुत अनुमोदना करता है।

Related Articles