Home » कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकाल संजलि को दी श्रद्धांजलि, योगी सरकार के बर्खास्त की उठाई मांग

कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकाल संजलि को दी श्रद्धांजलि, योगी सरकार के बर्खास्त की उठाई मांग

by pawan sharma

आगरा। 10 वीं की छात्रा संजलि को दिनदहाड़े कुछ युवकों ने जिंदा जला दिया। इस घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया है। शुक्रवार को संजलि को इंसाफ दिलाने के लिए जिलामुख्यालय पर कई सामाजिक संगठन ने प्रदर्शन किया तो शाम को कांग्रेस की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया। कांग्रेसियों का कैंडल मार्च स्पीड कलर लैब से शुरु हुआ जो शहीद स्मारक पर पहुँचा। कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर संजलि को श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन धारण कर उसकी आत्मा की शान्ती व परिवार को इस दुख को झेलने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की।

इस दौरान कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इस घटना की घोर निंदा की और पुलिस प्रशासन से इस निंदनीय हत्याकांड को शीघ्र ही खोलने की मांग की।

शहर कांग्रेस के कार्यवाहक शहर अध्यक्ष हाजी जामिलुद्दीन और जिलाध्यक्ष दुष्यंत शर्मा का कहना था कि पूरे प्रदेश में व्याप्त अराजकता, गुंडागर्दी, बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही है। कांग्रेसियों ने राज्यपाल महोदय से प्रदेश सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की।

वरिष्ठ कांग्रेसी भारत भूषण का कहना था कि सूबे के डिप्टी सीएम आगरा आये और पीड़ित परिवार को 5 लाख का मुआवजा देने की घोषणा कर गए। ऐसा लगता है कि सरकार ऐसी घटनाओं को मुआवजा देकर घटना को दबाने का प्रयास कर रही है। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नदीम नूर ने साफ कहा कि जल्द ही संजलि के हत्यारे पकड़े नही गए तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन होगा।

इस दौरान जिला अध्यक्ष दुष्यन्त शर्मा, शहर अध्यक्ष हाजी ज़मील उददीन कुरैशी, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नदीम नूर, भारत भूषण गप्पी, गोपाल गुरू, प्रताप सिंह, अजय बाल्मीकि, रजनीश मेहता, रमेश पहलवान, रीता सिंह, माया माहौर, राजकुमारी जाटव, अनवर सिदृदीकी, मो आरिफ, आमिल सलमानी, सभासद शिरोमणि सिंह, नासिर कुरैशी, सतेद्र धाकड़ आदि थे।

Related Articles

Leave a Comment