Home » बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेसियों ने खोला मोर्चा

बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेसियों ने खोला मोर्चा

by pawan sharma

आगरा। शहर में लगातार बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर भाजपा सरकार और आगरा की पुलिस कांग्रेसियों के निशाने पर आ गई है। लगातार सर्राफ व्यवसाइयों के साथ हो रही है लूट के कई खुलासे तो पुलिस खुल नहीं पाई लेकिन जयपुर हाउस स्थित चिकित्सक आशीष के घर दिनदहाड़े डकैती ने सभी के होश उड़ा दिए हैं। इस मामले में भी पुलिस अभी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। जिससे आम जनमानस के साथ-साथ कांग्रेसी काफी परेशान हैं। बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेसियों ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन कार्यवाहक शहर अध्यक्ष के नेतृत्व में किया गया था।

कार्यालय में एसएसपी अमित पाठक कि मौजूद ना होने पर कांग्रेसी नाराज दिखाई दिए लेकिन उन्होंने अपनी मांगों का ज्ञापन उनके प्रतिनिधि को सौंपा और चिकित्सक आशीष के घर डकैती डालने वाले गिरोह को पकड़ने की मांग उठाई।

इसके साथ ही कई ऐसे मुद्दे भी पुलिस प्रशासन के सामने रखे गए जो पुराने थे लेकिन अभी उनके खुलासे नहीं हो पाए। फिलहाल पुलिस प्रशासन की ओर से कांग्रेसियों को जल्द से जल्द चिकित्सक आशीष के मामले के खुलासे का आश्वासन दिया गया है। कांग्रेसियों ने साफ कर दिया है कि 10 दिनों में अगर यह मामले नहीं खुले तो फिर सड़कों पर आकर उग्र आंदोलन किया जाएगा

Related Articles

Leave a Comment