Home » आगरा उपचुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति, 438 बूथ पर नियुक्त किये पन्ना प्रभारी

आगरा उपचुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति, 438 बूथ पर नियुक्त किये पन्ना प्रभारी

by pawan sharma

आगरा। उत्तर विधान सभा पर होने जा रहे उपचुनाव में कांग्रेस पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में है। कांग्रेस प्रत्याशी रणवीर शर्मा वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ
जनसंपर्क कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में जुटे हुए हैं तो संगठन स्तर पर कांग्रेस प्रत्याशी रणवीर शर्मा को जिताने के लिए संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने में जुटे हुए हैं।

रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पर वरिष्ठ कांग्रेस, संगठन के फ्रंटल संगठन के सभी पदाधिकारी के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा ने की। बैठक के दौरान जहाँ उपचुनाव को लेकर 19 मई को होने जा रही वोटिंग के दिन अधिक से अधिक मतदाताओं को घर से निकालकर वोट डलवाने के निर्देश दिए जिसके लिए हर बूथ पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी तय की गई।

जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा ने उत्तर विधानसभा के 438 बूथों पर पन्ना प्रभारी बनाये गए जो अपने अपने क्षेत्रों में जाकर चुनाव के लिए अपने एजेंट तैयार करेंगे साथ ही इन सभी एजेंटों की सूची संगठन को उपलव्ध कराएंगे। ये सभी एजेंटों को अधिक से अधिक मत कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मत डलवाने का प्रयास करेंगे।
दुष्यंत शर्मा ने फ्रंटल के सभी संगठन के सक्रिय पादधिकारियो को अपने अपने क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जनसंपर्क करने के निर्देश दिए हैं जिससे कांग्रेस प्रत्याशी मजबूत हो सके।

जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा ने बताया कि उप चुनाव को लेकर 438 बूथों पर पन्ना प्रभारी बनाये गए है जो क्षेत्र में जाकर पार्टी संगठन को मजबूत करने के साथ प्रत्याशी के लिए एजेंट बनाने का काम करेंगे जिससे यह चुनाव मजबूती से लड़ा जा सके।

कांग्रेस जिला महासचिव प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि पन्ना प्रभारियों की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। वो सभी पन्ना प्रभारियों के कार्यो की रिपोर्ट संगठन को देंगे और बूथों की वास्तविक प्रगति की रिपोर्ट सौपेंगे।

Related Articles

Leave a Comment