Home » अटल चौक पर शहरवासियों ने दी स्व. सुषमा स्वराज़ को श्रद्धांजलि

अटल चौक पर शहरवासियों ने दी स्व. सुषमा स्वराज़ को श्रद्धांजलि

by pawan sharma

आगरा। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन से भाजपा पार्टी में शोक की लहर है तो पार्टी का हर कार्यकर्ता को उनके जाने का गम है। पार्टी के बड़े नेता स्व. सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को उनके आवास पर पहुँचकर श्रद्धांजलि दे रहे थे तो आगरा शहर में अटल चौक सेवा समिति की ओर से आगरा कैंट स्थित अटल चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुँचे। जहाँ सभी ने अपने इस नेता को श्रद्धांजलि दी और उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना की।

इस श्रद्धांजलि सभा में भाजपाइयों के साथ राहगीरों ने भी भाग लिया और पुष्प अर्पित कर सभी ने श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर लोगों ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के जीवन पर अपने विचार रखे। अटल चौक सेवा समिति के पदाधिकारियों का कहना था कि सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन से पार्टी को ही नही देश को भी नुकसान हुआ है। सुषमा स्वराज ने विदेश मंत्री रहते हुए विदेशी नागरिकों की हर संभव मदद की है तो विदेशों में फंसे भारतीयों के लिए हमेशा मसीहा बनकर सामने आई है। ऐसे नेता को शत शत नमन है।

सभा में पहुँचे लोगों ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 25 साल की उम्र में ही उन्होंने चुनाव जीतकर मंत्रिमंडल में शामिल हुई। वो एक कुशल वक्ता थी जिसके आगे विपक्ष धराशाई रहता था। लोगों का कहना था कि सुषमा स्वराज का कोई विकल्प नही था। पार्टी में उनकी जगह कोई नही ले सकता। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके व्यक्तित्व की सराहना की और ऐसा व्यक्तित्व पार्टी को दुबारा न मिलने की बात कही।

Related Articles

Leave a Comment