Home » शिक्षा से ही खत्म किया जा सकता है बाल श्रम – तुलाराम शर्मा

शिक्षा से ही खत्म किया जा सकता है बाल श्रम – तुलाराम शर्मा

by pawan sharma

आगरा। उत्तर प्रदेश ग्रामीण श्रमिक शिक्षा संस्थान की ओर से संस्थान का 23वां स्थापना दिवस और महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को संयुक्त रूप से मनाया गया। इस अवसर पर श्रमिकों के उत्थान और बालश्रम को लेकर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश ग्रामीण श्रमिक शिक्षा संस्थान के संस्थापक तुलाराम शर्मा ने की तो वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन के कार्यक्रम अधिकारी मुकेश राठौर उपस्थित रहे।

विचार गोष्ठी में स्कूल के बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों ने भी शिरकत की। विचार गोष्ठी के दौरान बाल श्रम पर सभी ने अपने अपने विचार रखें। मुख्य अतिथि तुलाराम शर्मा का कहना था कि बाल श्रम को शिक्षा के माध्यम से ही खत्म किया जा सकता है। मजदूरों और श्रमिकों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने उन्हें शिक्षित किया जाना आवश्यक है जिससे वह अपने बच्चों को भी शिक्षित बनाकर उनका भविष्य संवार सकें। तुलाराम शर्मा का कहना था कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि देश की आत्मा गांव में बसती है और गांव में ही किसान और मजदूर वर्ग ज्यादा होता है। इसीलिए बालश्रम को खत्म करने और श्रमिकों के उत्थान के लिए गांव-गांव विशेष अभियान चलाए जाएंगे। बाल श्रम के कारण बच्चों का भविष्य अंधकार में चला जा रहा है।

फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन के कार्यक्रम अधिकारी मुकेश राठौर ने भी अपने विचार रखते हुए उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा के बालश्रम और मजदूरों के हितों के लिए की जा रही कवायदे और अभियानों की सराहना की। उनका कहना था कि पिछले 30 सालों में जितना काम मजदूरों व श्रमिकों और उनके बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए तुलाराम शर्मा ने किया है उतना किसी भी संस्था ने नहीं किया।

इस दौरान FPA के दीनबंधु शर्मा, पिंकी जैन, हेमलता गोला, संजय, निर्मला, बबिता और फूलवती मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Comment