Home » फायरिंग से दहला पिनाहट क्षेत्र, घिरने के बाद दूसरे राज्य की सीमा में भागे आरोपी

फायरिंग से दहला पिनाहट क्षेत्र, घिरने के बाद दूसरे राज्य की सीमा में भागे आरोपी

by admin

आगरा। पिनाहट थाना क्षेत्र के गांव क्योरी घाट पर अवैध रूप से एक नाव का संचालन को रोकने के लिए गए वन विभाग और क्षेत्रीय पुलिस पर नाव संचालकों ने फायरिंग कर दी। देखते ही देखते क्षेत्रीय पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और अवैध रुप से नाव का संचालन करने वालों पर जवाबी कार्यवाही को अंजाम दिया। दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई फिर अपने आप को घिरता देख नाव संचालक मध्य प्रदेश की सीमा में भाग गए।

पिनाहट थाना क्षेत्र के पिनाहट घाट चम्बल नदी पर स्टीमर संचालन बंद होने के बावजूद भी पिनाहट थाना क्षेत्र के गांव क्योरी घाट पर अवैध रूप से एक नाव का संचालन किया जा रहा है। अवैध रुप से संचालन को लेकर ऐसे लोग सवारियों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है। ये लोग 100 रुपए प्रति सवारी की उगाही करने लगे है। सोमवार को दिनभर नाव चलती रही जिसकी सूचना पर मंगलवार को वन विभाग की टीम पुलिस को साथ लेकर क्योरी घाट पर पहुंची और नाव का संचालन रुकवाने चाहा तभी दबंग नाव संचालकों ने नाव ना रोकते हुऐ उल्टा टीम के साथ गाली गलौज करते हुऐ टीम पर फायरिंग शुरु कर दी जिससे बचने के लिये टीम को पीछे हटना पड़ा। इसी मौके का फायदा उठाकर नाव संचालक नाव को लेकर मध्यप्रदेश सीमा की ओर भागने लगे।

फायरिंग की सूचना पर थानाध्यक्ष पिनाहट ज्ञानेन्द्र सोलंकी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुच गये तो वन विभाग का फोर्स भी मौके पर पहुच गया। वन विभाग के रेंजर बाह आर के राठौर भी मौके पर पहुँच गये। मामला बढता देख नाव संचालक मध्यप्रदेश सीमा में नाव को बांधकर भाग गये। दूसरे प्रदेश की सीमा को लेकर पिनाहट पुलिस ने मध्य प्रदेश के महुआ थाने को सूचना दी। यूपी पुलिस से सूचना मिलने पर एमपी पुलिस मौके पर पहुँच गयी लेकिन तब तक नाव संचालक फरार हो गए।

थानाध्यक्ष पिनाहट ज्ञानेन्द्र सोलंकी ने बताया कि महुआ थाना पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। नाव को सीज कर दिया गया है। वन विभाग के रेंजर बाह आर के राठौर ने बताया कि अवैध नाव को रोकने गयी टीम पर फायरिंग की गयी है जिसमें फरार आरोपियों पर कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Leave a Comment