Home » सेल टैक्स विभाग ने इस मॉल पर छापा, बड़ी कार्यवाही से मचा हड़कंप

सेल टैक्स विभाग ने इस मॉल पर छापा, बड़ी कार्यवाही से मचा हड़कंप

by pawan sharma

आगरा। सेल्स टैक्स की चोरी कर रहे व्यापारियों पर संबंधित विभाग ने अपना चाबुक चलाना शुरू कर दिया है। बुधवार को सेलटैक्स विभाग की टीम ने संजय पैलेस स्थित कैजुअल पॉइंट गारमेंट्स शॉप पर अचानक छापेमार कार्यवाही को अंजाम दिया। शहर की जानीमानी मार्केट संजय पैलेस में सेल्सटैक्स की छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए बिक्री से जुड़े हुए दस्तावेज जब्त किए और जांच पड़ताल सुरु कर दी।

पांच घंटे तक चली इस कार्यवाही में सेल्सटैक्स की छापेमार टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुई। कैजुअल पॉइंट शॉप पर टैक्स चोरी पकड़ी गई। कागजो में लाखों रुपये की हेराफेरी पकड़ी गई। टैक्सचोरी मामले में टीम ने तुरंत कार्यवाही की। करीब 15 लाख रुपये टैक्सचोरी का बिल विभाग ने शोरूम मालिक को थमाया।

सेल्सटैक्स विभाग के जॉइंट कमिश्नर ए के श्रीवास्तव ने बताया कि कैजुअल पॉइंट गारमेंट्स शॉप पर विभागीय कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इस कार्यवाही में करीब 15 लाख की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। शॉप मालिक ने मौके पर ही 1 लाख 50 हजार टैक्स जमा किये है और शेष रकम जमा करने के लिए 14 दिन का समय दिया गया है।

Related Articles

Leave a Comment