Home » सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में लगा शिविर, 1800 छात्रों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में लगा शिविर, 1800 छात्रों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

by admin

आगरा। सरस्वती विद्या मंदिर कमला नगर में cbse द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 1800 विद्यार्थियों का परीक्षण वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा किया गया। 70 चिकित्सकों की टीम ने नाक, कान, गला, दांत, आंख, हृदय, रक्त समूह जांच, अस्थि रोग, चर्म रोग आदि का परीक्षण किया। स्वास्थ्य शिविर में आए हुए चिकित्सकों को विद्यालय प्रबंध समिति ने सम्मानित और स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार प्रकट किया।

प्रबंध समिति के अध्यक्ष महेंद्र गर्ग, प्रबंधक विजय गोयल, संरक्षक संतोष गुप्ता, मुरारी लाल अग्रवाल, वरुण कौशिक, प्राचार्य एस एस मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन में डॉक्टर पंकज भाटिया के द्वारा दिए गए विशिष्ट सहयोग के लिए प्रबंध समिति ने उन्हें विशेष सम्मान से नवाजा।

स्वास्थ्य शिविर में मुख्य रूप से डॉ सतीश अग्रवाल,डॉ खेम पंजवानी, डॉ. सुनील अग्रवाल, डॉ. विनय अग्रवाल, डॉ. राजकुमार गुप्ता, डॉ. बी एस बघेल, डॉ. सुनीता पंजवानी, डॉ. राहुल सिंह, डॉ. संजय जैन, डॉ अभिलाषा प्रकाश उपस्थित रहे। लोकहितम की टीम द्वारा छात्रों के रक्त समूह का परीक्षण किया गया। शिविर के सर्व व्यवस्था प्रमुख आचार्य पी.पी. सिंह रहे।

Related Articles

Leave a Comment