Home » दर्जनों बीएलओ को तलब कर उनके कार्यों की समीक्षा हुई

दर्जनों बीएलओ को तलब कर उनके कार्यों की समीक्षा हुई

by pawan sharma

आगरा। एडीएम वित्त एवं राजस्व ने की मतदाता पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा, बीएलओ को दिए कड़े निर्देश

फतेहाबाद । निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत फॉर्म भरने की प्रक्रिया 30 नवंबर को समाप्त कर दी गई।

इसके बाद बीएलओ द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को तहसील मुख्यालय फतेहाबाद पर एडीएम वित्त एवं राजस्व राकेश मालपानी द्वारा फतेहाबाद के चार दर्जन बीएलओ को तलब किया गया तथा उनके कार्यों की बिंदुबार समीक्षा की गई। इस दौरान 4 प्रतिशत से अधिक परिवर्धन तथा 2 प्रतिशत से अधिक अपमार्जन वाले बीएलओ की गहन समीक्षा की गयी।

उन्होंने बताया कि सभी बीएलओ को निर्देश दिए गए हैं कि 22 दिसंबर से पूर्व अपना कार्यक्रम संपन्न कर ले तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को किया जाएगा। इस दौरान प्रमुख रूप से एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह, तहसीलदार राजू कुमार, स्वीप कोऑर्डिनेटर संजय शर्मा मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment