Home » सपा नेता के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुँचे भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष, जानिए किस पर चलाये तीर

सपा नेता के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुँचे भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष, जानिए किस पर चलाये तीर

by admin

आगरा। एत्मादपुर नगर में आज गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल ने पशु पैठ का उद्घाटन किया। इस दौरान सैकड़ों व्यापारी और किसान मौजूद रहे।लेकिन सपा नेता की पैठ का उद्घाटन भाजपा नेता के हाथ से होना एक नई लकीर खींच गया।
गौरतलब है कि यह पैठ पहले गुरुवार के दिन इसी जगह लगती थी जिसकी मालिक उप्र सरकार के मंत्री एस पी सिंह बघेल की पत्नी मधु बघेल के नाम से चलती थी। लेकिन सरकार में मंत्री बनते ही बघेल इसे छोड़ दिया। अब इसके नए मालिक के रूप में सपा नेता महाराज सिंह धनगर ने अपने भाई मैन सिंह धनगर के लिए कयास शुरू कर दिए। चूंकि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है और सपा नेता के पैठ के लिए भाजपा नेता द्वारा उद्घाटन किया जा रहा था तो लाजमी था कि रोड़ा तो आएगा। लेकिन इस कार्य मे जिला पंचायत अध्यक्ष आगरा राकेश बघेल बजरंगबली बनकर सामने आए और समाज और जनहित की दुहाई देते हुए मान सिंह धनगर के नाम एत्मादपुर पैठ का रजिस्ट्रेशन करा दिया।

उद्घाटन समारोह में भी खींचतान साफ नजर आई। हालांकि इस उद्घाटन समारोह में आगरा सांसद व एससी आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया भी पहुंचने वाले थे। मंच पर बड़ा फोटो उनका भी लगा हुआ था लेकिन जानकारी के अनुसार तबियत सही ना होने के कारण वह इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए।

मंच पर बोलते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने बिना नाम लिए कहा कि इस उद्घाटन समारोह को असफल बनाने के लिए एक बड़े नेता जी अपने मान और सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं जो कि गलत है। क्योंकि इस पशु मेले से सैकड़ों लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है इसलिए इस तरह का कार्य उन नेता जी को शोभा नहीं देता।

आपको बताते चलें कि उद्घाटन समारोह के दिन पैठ में पशुओं को जाने से रोकने के लिए एत्मादपुर की सीमा पर बैरीकेटिंग की गई थी जो छलेसर चौकी के साथ साथ मुड़ी चौराहा और टूंडला सीमा पर भी लगाई गई। जिसमें बैरिकेटिंग पार करने वाले वाहनों से चालान वसूल किए गए। इसी बात का जिक्र करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल ने कहा कि इस जनहित के कार्य में कोई कितने भी दम लगा ले लेकिन रोक नहीं सकता और यह पशु मेला गुरुवार के दिन भव्य तरह से विधिवत लगेगा।

पशु हाट मेले का उद्घाटन तो जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल ने कर दिया लेकिन यह उद्घाटन भाजपा के बीच एक नए विवाद या रार की वजह बन सकता है। क्योंकि एक और जिला पंचायत अध्यक्ष भी भारतीय जनता पार्टी से ताल्लुक रखते हैं वही पशु हाट को रोकने के लिए दम लगाने वाले उत्तर प्रदेश के मंत्री भी भाजपा से ही है अब देखने वाली बात होती है कि यह उद्घाटन क्या गुल खिलाता है। वहीं एक राष्ट्र एक चुनाव की बात पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि देश हित में मोदी जी का एक लिए बेहद सराहनीय कदम है जिसे जरूर ही अमल में लाना चाहिए। हालांकि उद्घाटन में सैकड़ों किसानों और व्यापारियों की जोरदार उपस्थिति रही जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष एत्मादपुर राकेश बघेल वरिष्ठ सपा नेता, महाराज सिंह धनगर पूर्व ब्लाक प्रमुख, राजा बेटी बघेल पूर्व पार्षद संजय बघेल सपा नेता, पिंकी फौजी, बड्डे हाजी राज बघेल सहित तमाम सपा नेता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment