Home » बेलगाम लपके, पुलिस पर की सीधी फायरिंग और पथराव

बेलगाम लपके, पुलिस पर की सीधी फायरिंग और पथराव

by pawan sharma

आगरा। पर्यटन स्थलो में विश्वदाय स्मारक आगरा के ताजमहल के साथ-साथ फतेहपुर सीकरी भी शामिल है और ताजमहल निहारने के लिए आगरा आने वाले विदेशी विदेशी सैलानी ताजमहल के बाद फतेहपुर सीकरी का भी दीदार करते हैं। लेकिन ताजमहल के साथ-साथ फतेहपुर सीकरी भी लपकों के चंगुल में आ चुका है। इन विश्वदाय स्मारक पर लपकों का आतंक जारी है। जिससे देशी और विदेशी सैलानियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तो आगरा के साथ-साथ भारत की छवि भी अन्य देशों में धूमिल हो रही है।

फतेहपुर सीकरी स्मारक पर लपको का आतंक कितना ज्यादा है यह रविवार को देखने को मिला। लपकों के द्वारा देशी और विदेशी सैलानियों के साथ अभद्र व्यवहार मारपीट और छीना-झपटी की शिकायत पर फतेहपुर सीकरी पुलिस लपकों को पकड़ने के लिए विश्वदाय स्मारक फतेहपुर सीकरी पहुंची तो लपकों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया। लपके इतने पर ही नहीं रुके। अपने आतंक को जारी रखते हुए पुलिस पर सीधे फायर भी किए तो जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी कई राउंड फायरिंग करनी पड़ी।

इस पूरी घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें साफ़ दिख रहा है कि लपके किस तरह पुलिस पर पथराव कर रहे है। पुलिस और लपकों के बीच मुठभेड़ सा नजारा देख फतेहपुर सीकरी देखने के लिए पहुंचे देशी और विदेशी पर्यटकों में भगदड़ मच गई। हर कोई अपनी जान बचाता हुआ दिखाई दिया और बहुत से विदेशी सैलानी तो इस दृश्य को देखकर सहम ही गए। काफी मशक्कत के बाद आगरा पुलिस को लपकों पर कामयाबी हासिल हुई और पुलिस ने 8 से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया लेकिन इसमें से कुछ लपके भागने में सफल रहे जिन्होंने पुलिस पर पथराव और फायरिंग को अंजाम दिया था।

पुलिस पर सीधी फायरिंग और पथराव ने यह दर्शा दिया है कि पुलिस अभी भी लपकों के आगे बोनी हैं और सैलानियों के साथ इस स्मारक पर किसी भी तरह की हरकत कर सकते हैं।

फिलहाल इस घटना के बाद क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों का कहना था कि लपकों द्वारा देशी और विदेशी सैलानियों से अभद्रता और छीना-झपटी की शिकायत आई थी जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया था लेकिन लपकों ने फायरिंग और पथराव कर पुलिस पर हमला बोला था। इसीलिए गंभीर धाराओं में पकड़े गए लपको पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जो लपके इस घटना में शामिल थे और फरार हो चुके हैं उन्हें भी पकड़ने के लिए दबिशें दी जाएंगी। लपकों के आतंक को खत्म करने के लिए सभी स्मारकों पर पुलिस बल को अधिक संख्या में तैनात किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment