Home » बीचसडक होमगार्ड की गुंडई, वीडियो वायरल

बीचसडक होमगार्ड की गुंडई, वीडियो वायरल

by pawan sharma

आगरा। ताजनगरी आगरा में ट्रैफिक पुलिस में तैनात एक होमगार्ड की गुंडई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली और वाहन चालकों से गुंडई और मारपीट के साथ में गाली गलौज का यह वीडियो ताज नगरी आगरा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहा है।

कि आखिरकार होमगार्ड को बीचबजार गुंगमडी करने का अधिकार किसने दिया। कानून को हाथ में लेने गुंडे होमगार्ड पर पुलिस अधिकारी कब कार्यवाही करेंगे।

दरअसल यह वीडियो एमजी रोड के नाई की मंडी थाना क्षेत्र के सुभाष पार्क का है।

बताया जा रहा है कि एक वाहन चालक गुजर रहा था। तभी होमगार्ड ने ड्राइविंग लाइसेंस मांगा।

ड्राइविंग लाइसेंस मना करने पर होमगार्ड और ट्रैफिक पुलिसकर्मी गुंडई पर उतर आए।

पहले वाहन चालक को गंदी-गंदी गालियां दी। फिर उसके बाद बाल पकड़कर बीच बाजार सार्वजनिक तौर पर बेज्जती की गई

और गाली-गलौज करते हुए बाल पकड़कर वाहन चालक को नाई की मंडी थाने ले जाया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

और सवाल इस बात का है कि आखिरकार होमगार्ड को बीच बाजार गुंडई करने का अधिकार किसने दे दिया।

पर अब देखना होगा कि सड़क पर गुंडई करने वाले होमगार्ड और उनके साथियों पर कब कार्यवाही होती है।

Related Articles

Leave a Comment