Home » हो जाइए सावधान, कहीं आप के पास तो नहीं आई बैंक की ऐसी कॉल, एक लाख का लगा चूना

हो जाइए सावधान, कहीं आप के पास तो नहीं आई बैंक की ऐसी कॉल, एक लाख का लगा चूना

by pawan sharma

आगरा। अगर आपके मोबाइल पर किसी अनजान शख्स का फोन आता है और वह आपसे कहता है कि मैं एसबीआई बैंक से बोल रहा हूं और आपका एटीएम बंद हो गया है या फिर उसकी क्रेडिट लिमिट बढ़ानी है तो आप सावधान हो जाइए। आपकी थोड़ी असावधानी आपको हैकर्स का शिकार बना सकती है। आगरा शहर में हैकर्स के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते चले जा रहे हैं। हैकर्स एसबीआई का नाम लेकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं जिससे एसबीआई की साख भी खराब हो रही है। हैकर्स एसबीआई बैंक का नाम लेकर लोगों के मोबाइल पर फोन करके उनके बैंक से संबंधित तमाम जानकारियां जुटा रहे हैं और अपना शिकार बना रहे है। ऐसा ही कुछ नजारा जन्माष्टमी के पावन पर्व पर देखने को मिला।

सदर थाना क्षेत्र के जगजीत नगर राजपुर चुंगी निवासी अमर शर्मा पुत्र राधे राम शर्मा के खाते से हैकरों ने करीब ₹1 लाख की धनराशि उड़ा दी। अचानक से अमर शर्मा के मोबाइल फोन पर मैसेज आया तो उसके होश उड़ गए। जब तक वह कुछ कर पाता या समझ पाता हैकर्स अपने काम को अंजाम दे चुका था। इस घटना की जानकारी होते ही पीड़ित अमर शर्मा ने थाने की ओर दौड़ लगाई। पीड़ित अमर शर्मा सदर थाने पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को पूरा मामला बताकर आईटी एक्ट के तहत अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

पीड़ित अमर शर्मा ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक अनजान शख्स का फोन आया और उसने कहा कि मैं एसबीआई के क्रेडिट डिपार्टमेंट से बोल रहा हूं। हमें आपके एटीएम की क्रेडिट लिमिट बढ़ानी है आप अपने खाते और एटीएम की डिटेल दे दीजिए। पीड़ित अमर शर्मा ने पहले मना किया तो उन्होंने कहा कि डिटेल मुझे नहीं बतानी है बल्कि आपके एटीएम का जो नंबर है आप उसे मोबाइल पर डायल कर दीजिए। बस अमर शर्मा यही गलती कर बैठे और उसकी बातों में आकर उन्होंने अपने एटीएम का नंबर मोबाइल पर डायल कर दिया और हैकर्स ने उनके मोबाइल को हैक कर एटीएम से संबंधित जानकारी ले ली। कुछ ही देर बाद हैकर्स ने उनके खाते से ₹1 लाख की नकदी उड़ा दी।

फिलहाल इस घटना से पीड़ित अमर शर्मा के परिवार में हड़कंप सा मचा हुआ है। पीड़ित ने पुलिस से इस अज्ञात सख्श को पकड़ने की गुहार लगाई है।

Related Articles

Leave a Comment