Home » बावरिया गिरोह का सरगना गिरफ़्तार, कई वारदातों में में चल रहा था वांछित

बावरिया गिरोह का सरगना गिरफ़्तार, कई वारदातों में में चल रहा था वांछित

by pawan sharma

आगरा शहर में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले बावरिया गिरोह पर आगरा पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। साइबर क्राइम यूनिट, मोबाइल सर्विलांस और गोपनीय सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने जगदीशपुरा थाना क्षेत्र ने बोदला-वायु विहार रोड पर छापामार कार्यवाही को अंजाम देकर बावरिया गिरोह के सरगना राजकुमार बावरिया उर्फ राजकुमार लोधी पुत्र शैतान सिंह बावरिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस शातिर बदमाश से भारी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण, नशीला पाउडर, मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त आला नकब बरामद किया है। बावरिया गिरोह के सरगना के हत्थे चढ़ने से पुलिस ने राहत की सांस ली है और इसके गिरोह के अन्य सदस्यों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए है। पुलिस ने राजकुमार बावरिया के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।

बताया जाता है कि आईजी जोन आगरा सतीश गणेश को राजस्थान के बावरिया गिरोह के सदस्यों के आगरा में पहचान छिपाकर रहने की सूचना मिली थी जिसपर आगरा आईजी जोन ने सभी थानाध्यक्षों को इस गिरोह पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। तभी से साइबर टीम, मोबाइल सर्विलांस टीम क्षेत्रीय थाने की पुलिस इस गिरोह को पकड़ने में जुट गई थी। सर्विलांस टीम व मुखबिर की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस ने बोदला वायुविहार स्थित शारदा विहार से राजकुमार बावरिया को गिरफ्तार किया है। राजकुमार ने आगरा में कई वारदातों को अंजाम दिया है। दो वर्ष पूर्व अलबतिया में हुई डकैती के दौरान यह गिरफ्तार भी हुआ था लेकिन फर्जी जमानत पर बाहर आकर एक बार फिर सक्रिय हो गया।

राजकुमार ने बताया कि उसके गिरोह में पूनम नाम की महिला, नरेश, कल्लू और सोनू शामिल है जो घरों की रेकी करने के बाद वारदातो को अंजाम देते है।

पुलिस ने राजकुमार बावरिया के पास से भारी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण, एक किलो नशीला पाउडर, एक दर्जन चोरी व लूट के मोबाइल, अपराध में प्रयुक्त आला नकब बरामद किया है जबकि अन्य बावरिया गिरोह के सदस्यों के फोटो भी मिले हैं।

पुलिस ने बताया कि शातिर राजकुमार और उसके गिरोह के लोग ऐसे घरों को निशाना बनाते थे जिसमें ज्यादा लोग हो और माल अधिक मिले। ऐसे घर की रेकी करके नशीला पाउडर से परिवार को अचेत करके लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने बताया कि सोने चांदी के आभूषणों को सभी लोग राजस्थान में एक सुनार को बेच दिया करते थे। इस गैंग में पकड़े गए राजकुमार बावरिया के परिवार के लोग ही शामिल है।

बावरिया गिरोह के सरगना को पकड़ने पर पुलिस महानिदेशक आगरा की ओर से पुलिस टीम को 25 हजार का नगद इनाम दिया गया है।

Related Articles

Leave a Comment