Home » बैंक संबंधी काम को लेकर रहेगी परेशानी, बैंक कर्मियों ने की दो दिनी हड़ताल

बैंक संबंधी काम को लेकर रहेगी परेशानी, बैंक कर्मियों ने की दो दिनी हड़ताल

by admin

आगरा। वेतन पुनरीक्षण की मांग पर आईबीए और सरकार की ओर से वेतन में 2% की आंशिक वृद्धि करने के फैसले का बैंक कर्मियों ने जमकर विरोध करना शुरू कर दिया है। जिसके चलते पहले से घोषित दो दिवसीय हड़ताल की बुधवार से शुरुआत हो गई। बैंककर्मी अपनी मांगों को लेकर 30 और 31 मई को पूरी तरह से हड़ताल पर है। बुधवार को हड़ताल की शुरुआत होते ही बैंक कर्मियों ने बैंकों में ताले डाल दिए और सड़कों पर उतर कर आईबीए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

देशव्यापी हड़ताल को लेकर बैंक एसोसिएशन के पदाधिकारी और बैंक कर्मचारी एक स्थान पर एकत्रित हुए। जहां पर एक सभा का आयोजन किया गया। आईबीए और सरकार के इस फैसले के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई। बैंक कर्मचारियों के हड़ताल के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिन लोगों को हड़ताल की सूचना नहीं थी वह बैंक पहुंचे थे और बैंक में किसी भी तरह का कार्य ना होने से मायूस भी दिखाई दिए तो पैसा निकलने वालो ने एटीएम की और दौड़ लगाई। दो दिवसीय हड़ताल के चलते बैंक में करोड़ों के लेनदेन प्रभावित हुआ।

हड़ताल पर गए बैंक कर्मचारियों का कहना है कि हड़ताल से पहले दिल्ली में एक समझौता बैठक आयोजित हुई थी जिसका कोई भी सार्थक परिणाम नहीं निकला। इसलिए यूएफबीयू के आह्वान पर देशव्यापी दो दिवसीय बैंक कर्मियों ने हड़ताल की शुरुआत कर दी है।

हड़ताल पर गए कर्मचारियों का कहना था कि वेतन पुनर्निरीक्षण 1 नवंबर 2017 से देय है लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर किसी भी तरह का विचार विमर्श नहीं हुआ है। ऐसा लगता है कि सरकार बैंक कर्मचारी विरोधी हो गयी है। बैंक कर्मचारियों ने साफ कर दिया है कि आईबीए ने 2% वेतन बढ़ाने का जो प्रस्ताव दिया है उसे उन्हें कतई भी स्वीकार नहीं है। अगर अभी भी सरकार और आईबीए उनकी मांगों को नहीं मानती तो यह हड़ताल को जारी रखने को मजबूर होंगे अपनी लड़ाई के लिए नई रणनीति तैयार की जायेगी।

Related Articles

Leave a Comment