Home » अयोध्या विवाद सुलझा, अब मोदी-योगी सरकार करे युवाओं की चिंता – मुरारी लाल गोयल

अयोध्या विवाद सुलझा, अब मोदी-योगी सरकार करे युवाओं की चिंता – मुरारी लाल गोयल

by admin

आगरा। राम मंदिर मामले को लेकर सर्वोच्च न्यायालय का जो फैसला आया है उसे सर्व समाज और सर्व धर्म के लोगों ने स्वीकार किया है। सर्व समाज के लोगों ने भाईचारे का संदेश दिया इसीलिए तो इस फैसले के आने के बाद किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। राम मंदिर मामले को लेकर सर्वोच्च न्यायालय का जो फैसला आया है उसे कांग्रेस पार्टी के नेता भी देश हित में मानते हैं लेकिन इसके साथ ही उन्होंने मोदी और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है।

भाजपा पार्टी की प्राथमिकता में राम मंदिर शामिल था सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद अब अयोध्या में राम मंदिर बनेगा लेकिन इस पूरे मामले को स्वीकार करते हुए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरारी लाल गोयल ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की हैं। उन्होंने बेरोजगारी,व्यापारियों और आर्थिक मंदी को लेकर मोदी और योगी सरकार पर निशाना साधा। उनका कहना था कि राम मंदिर में सभी की आस्था है लेकिन देश में बढती बेरोजगारी का क्या। आज पढ़ा-लिखा युवा सड़कों पर घूम रहा है। ना ही केंद्र सरकार इन बेरोजगार नौजवानों को रोजगार दे पा रही है और ना ही यूपी सरकार ने ऐसा कोई ठोस कदम उठाया है। जो भी वैकेंसी निकली उन पर भी कोर्ट का डंडा चल गया और भर्तियों को रोक दिया गया। दूसरी ओर व्यापार का भी यही हाल है तमाम वंदिशो के बीच व्यापार चल रहे है। परिस्थितिया ऐसी है कि छोटा व्यापारी व्यापार करने में असमर्थ है तो अन्य व्यापारी भी व्यापार बंद करने के मूड़ में है।

उन्होंने कहा कि बढ़ती बेरोजगार के कारण अपराध भी लगातार बढ़ रहा है। देश का नौजवान अपराध के दलदल में दस्ता चला जा रहा है जिस पर दोनों ही सरकारों का कोई ध्यान नहीं है। केवल धार्मिक आस्था से ही किसी का पेट नहीं भरता और रोजगार ना होने के कारण पेट की है यह आग उसे गलत काम करने के लिए मजबूर कर देती है। सरकार ने जिस तरह से राम मंदिर मामले को अपनी प्राथमिकता बनाया है उसी तर्ज पर बेरोजगारी को भी प्राथमिकता बनाएं।

Related Articles