Home » पुलिस चौकी पर हमला, सिपाहियों पर पथराव कर आरोपित को छुड़ाया

पुलिस चौकी पर हमला, सिपाहियों पर पथराव कर आरोपित को छुड़ाया

by pawan sharma

आगरा। दिवाली पर शराब पीकर हुड़दंग कर रहे युवकों को खदेड़ ना पुलिस को उस वक्त भारी पड़ गया जब आरोपित के परिजनों सहित दर्जनों ग्रामीणों ने लाठी डंडों से पुलिस चौकी पर हमला कर दिया। पुलिस चौकी पर जमकर पथराव किया तथा पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की जिसमें 1 पुलिसकर्मी घायल हुआ है। पुलिसकर्मियों ने खुद को कमरे में बंद कर अपनी जान बचाई।

घटना रात करीब 9:00 बजे की है जब थाना बरहन क्षेत्र की अहारन चौकी प्रभारी चेतन भारद्वाज एक पुलिसकर्मी वीनेश के साथ दिवाली पर चेकिंग कर रहे थे चेकिंग से चौकी पर लौटते समय कुछ युवक शराब पीकर झगड़ा करते हुए दिखाई दिए पुलिसकर्मियों ने जब शराबियों को खदेड़ने की कोशिश की तो एक युवक जो खुद का नाम पिंकी कठेरिया बताते हुए पुलिसकर्मियों से उलझ गया और कहने लगा कि वह आगरा सांसद तथा ऐसी आयोग अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया का रिश्तेदार है। पुलिस दबाव में आकर युवक को पकड़कर चौकी ले आई।

कुछ ही देर बाद दर्जनों लोगों ने चौकी पर हमला बोल दिया पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी जमकर पथराव किया गया जिसमें चौकी का फर्नीचर टूट गया हमलावर करीब आधा घंटे तक बवाल करते रहे जिससे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिसकर्मी जान बचाने के लिए चौकी के एक कमरे में घुस गए।

हमलावर पिंकी कठेरिया को छुड़ा कर फरार हो गए। ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को कमरे से बाहर निकाला और तब जाकर अतिरिक्त फोर्स को सूचित किया गया थाना पुलिस का फोर्स मौके पर पहुंच गया।
पुलिस कर्मियों की बचाव में आए भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी सुभाष परमार पर भी हमलावरों ने पथराव कर दिया जिसमें सुभाष घायल हो गया हमलावर यहीं नहीं रुके सुभाष की गाड़ी पर भी तोड़फोड़ की गई।
वहीं इस संबंध में आगरा सांसद और एससी आयोग अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया का कहना है कि आरोपी से उनका कोई रिश्ता नहीं है पुलिस पर हमले की उन्हें जानकारी नहीं है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब पुलिस पर हमला हुआ हो वल्कि डेढ़ साल के अंदर थाना बरहन क्षेत्र की पुलिस पर तीन बार हमला हो चुका है। करीब 1 साल पहले एक शराब तस्कर ने चौकी प्रभारी को पीटा था और 8 महीने पहले तत्कालीन चौकी प्रभारी से शराब तस्कर भिड़ गया था। वहीं थाना क्षेत्र बरहन की आवल खेड़ा पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों को 27 अक्टूबर को शराब तस्करों ने मारपीट कर दी थी।

फिलहाल पुलिस हमलावरों के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज करने की तैयारी में हैं एक मुकदमा पुलिस की ओर से तथा दूसरा मुकदमा भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी की ओर से लेने की बात कही जा रही है।

मून ब्रेकिंग टीम की तरफ से दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाये

Related Articles

Leave a Comment