Home » खुफिया एजेंसी के पास हमला, छह लोगो की मौत

खुफिया एजेंसी के पास हमला, छह लोगो की मौत

by pawan sharma

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में देश की खुफिया एजेंसी के परिसर के पास एक फिदायीन ने खुद को उड़ा लिया। इसमें छह नागरिकों की मौत हो गई। यह हमला उस वक्त हुआ जब कर्मचारी अपने दफ्तर पहुंच रहे थे। यह हमला आतंकवादियों द्वारा काबुल में ही स्थित नेशनल डारेक्टोरेट ऑफ सिक्युरिटी (NDS) प्रशिक्षण केंद्र में आतंकी हमले के एक हफ्ते बाद हुआ है।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने एएफपी को बताया कि जब फिदायीन ने खुद को उड़ाया उस वक्त कार से जा रहे छह नागरिक चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। दानिश ने बताया कि छह लोग शहीद हो गए जबकि तीन जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि वे इलाके से अपनी कार से गुजर रहे थे और इसकी चपेट में आ गए। हमें अभी नहीं पता कि हमले का निशाना क्या था, लेकिन यह मुख्य सडक़ पर हुआ है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की लेकिन घटना में केवल एक ही जख्मी हुआ है। इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। काबुल हाल के महीनों में नागरिकों के लिए सबसे घातक स्थान बन गया है।

Related Articles

Leave a Comment