Home » विद्युत तार गिरने से फसल जलकर हुई राख, किसान सदमे में…

विद्युत तार गिरने से फसल जलकर हुई राख, किसान सदमे में…

by admin

शमशाबाद ब्लाक शमशाबाद क्षेत्र के इनायतपुर गांव में विद्युत हाईटेंशन तार गिरने से खेत में रखी गेहूं की फसल में आग लग गई। सूचना पर ग्रामीणों ने खेतों की तरफ दौड़ लगा दी। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।

किसान पहले से ही प्राकृतिक आपदा का दंश झेल रहा है। ऐसे में खेत में रखी फसल पर विद्युत हाईटेंशन लाइन टूट कर गिरने से किसान के जख्मों पर नमक लग गया है।

जी हां हम बात कर रहे हैं ब्लाक शमशाबाद क्षेत्र के इनायतपुर गांव की। जहां सोमवार दोपहर किसान महेश शर्मा के खेत में विद्युत हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया। तार के करंट से भंडारण के लिए रखी गेहूं की फसल में आग लग गई। आग लगती देख ग्रामीणों ने खेतों की तरफ दौड़ लगा दी। तो वहीं आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच पाती तब तक आग ने विकराल रुप ले लिया और खेत में रखी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

किसान महेश शर्मा के अनुसार करीब 3 बीघा खेत की फसल भंडार के लिए एक जगह रखी हुई थी जिसमें आग लग गई। फसल नष्ट होने से किसान गहरे सदमे में है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या कुछ मरहम सरकारी महकमों द्वारा किसान को लगाया जाता है। फिलहाल किसान के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे।

Related Articles

Leave a Comment