Home » आशा किरण समृद्धि फाउंडेशन ने लगाई किशोरी चौपाल, बाल यौन शोषण के प्रति किया जागरूक

आशा किरण समृद्धि फाउंडेशन ने लगाई किशोरी चौपाल, बाल यौन शोषण के प्रति किया जागरूक

by pawan sharma

आगरा। बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने के साथ साथ गरीब बच्चों को शिक्षण से संबंधित सामग्री उपलब्ध कर रही आशा किरण समृद्धि फाउंडेशन संस्था की ओर से शनिवार को किशोरी चौपाल का आयोजन किया गया। संस्था की ओर से यह चौपाल पूर्व माध्यमिक विद्यालय ब्लाक सैया में आयोजित की गई। इस चौपाल में इंस्पेक्टर अनूप पवादिया मुख्य अतिथि के रूप में पहुँची।

किशोरी चौपाल में बाल यौन शोषण और महिला को कानून में मिले अधिकारों पर चर्चा की गई। इंस्पेक्टर अनूप पवादिया ने प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं को इसके प्रति जागरूक बनाया और यौन हिंसा को कैसे पहचाने इसकी जानकारी भी दी।

संस्था अध्यक्ष रचना सिंह ने बच्चों की माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि माँ ही बच्चे की पहली रक्षक है। हमें अपने बच्चों का ध्यान खुद रखना होगा जिससे कोई हादसा या हरकत होने पर बच्चे खुद अपनी माँ को इसकी जानकारी दे। यदि कोई हमारे बच्चों के साथ में अश्लीलता करता है या कोई अन्य गलत प्रक्रिया करता है तो माँ को बिना किसी शर्म के कानूनी सहायता लेनी चाहिए। इसमें किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।

डॉक्टर कमलेश शर्मा, प्रतिभा राना, नीरु आहूजा ने पर्सनल हाइजीन और स्वच्छता की जानकारी दी। इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने छात्राओं को सीनेटरी नैपकिन और कापिओं का वितरण भी किया और अपने इस प्रयास को जारी रखने की बात कही। इस मौके पर समस्त पदाधिकारियों का रीनू वर्मा ने स्वागत और सम्मान किया। इस मौके पर अशोक गोला, डॉक्टर सुमन सिंह, राकेश सागर, संध्या आदि समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Leave a Comment