Home » कैशियर से लूट करने वाले लुटेरे गिरफ्तार, पूर्व कर्मचारी ने की थी रेकी

कैशियर से लूट करने वाले लुटेरे गिरफ्तार, पूर्व कर्मचारी ने की थी रेकी

by admin

आगरा। पिछले दिनों ताजगंज थाना क्षेत्र में 8 जुलाई को विद्युत विभाग के कैशियर के साथ हुई लूट का क्षेत्रीय पुलिस ने खुलासा कर दिया है। क्षेत्रीय पुलिस ने इस घटना में शामिल चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है और एक आरोपी फरार है। पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों से करीब दो लाख 12 हजार रुपये नगद, दो देशी तमंचे, 6 मोबाइल, आधार कार्ड, बैंक की पास बुक, लूट का बैग और एक अर्टिगा कार को बरामद किया है तो वहीं फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए है। इस पूरे मामले का खुलासा एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने किया।

एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कि मुखबिर से क्षेत्रीय पुलिस को सूचना मिली थी कि विधुत विभाग के कैशियर को लूटने वाले शातिर लुटेरे दिगनेर पुल के पास अर्टिगा कार में बैठे है और माल का बंटवारा कर फरार होने की फिराक में है। इस सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस ने दिगनेर पुल के पास घेराबन्दी की और अर्टिगा कार में सवार चारो अपराधियों को पकड़ लिया। पकड़े गए चारो लुटेरे धवन, नरेंद्र, दिनेश और घनश्याम ने अपने एक ओर साथी के साथ मिलकर 8 जुलाई को बिजली विभाग के उपखंड कार्यालय बरौली अहीर के कैशियर आसिफ को निशाना बनाया था और कैशियर से तीन लाख 29 हजार तीन सौ रुपये लूट लिए थे।

एसपी सिटी ने बताया कि इस लूट का ताना बाना इस विद्युत उपकेंद्र पर काम करने वाले संविदा कर्मी दिनेश राजपूत ने बुना था जिसे कुछ दिनों पहले ही नौकरी से निकाल दिया था। दिनेश को इस उपकेंद्र से कैश जाने की जानकारी उसे रहती थी। दिनेश ने इस वारदात से पहले पूरी रेकी की थी जिसकी जानकारी अपने साथियों को दी। पहले से लूट की वारदात को तैयार विनय, घनश्याम और नरेंद्र ने विभाग के कैशियर आसिफ के साथ वारदात को अंजाम देकर सरकारी धन को लूट लिया।

एसपी सिटी ने बताया कि चारो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है और फरार लुटेरे की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment