Home » कोठी में बन रही थी अवैध शराब, छापामार कार्यवाई में कई गिरफ्तार

कोठी में बन रही थी अवैध शराब, छापामार कार्यवाई में कई गिरफ्तार

by pawan sharma

आगरा। बाराबंकी में जहरीली शराब से लोगों की हुई मौत के बाद आगरा जिले के आबकारी विभाग भी हरकत में आ गया है जिसके बाद से आबकारी विभाग लगातार छापामार कार्यवाही को अंजाम दे रहा है। इस कार्यवाही में अबकारी विभाग को सफलता हाथ भी लग रही है। गुरुवार को अबकारी विभाग ने एक कोठी में छापामार कार्यवाही को अंजाम देकर अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। आबकारी विभाग ने मौके से तीन लोग और कार से दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम दे दिया।

मामला न्यू आगरा थाना क्षेत्र के दीप बिहार कॉलोनी दयालबाग का है। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने दीप बिहार कॉलोनी की एक कोठी में छापा मारकर अवैध जहरीली शराब के जखीरे को बरामद किया है। बताया जाता है कि इस कोठी में अवैध रूप से शराब बनाने का कारोबार लंबे समय से चल रहा था। इस छापामार कार्यवाही में कोठी में से 180 पेटी हरियाणा की शराब की बोतलें और 7000 खाली ढक्कन करीब 9000 खाली बोतल और 2000 क्यू और कोड बरामद किये है।

आबकारी इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सोनकर ने बताया कि शाहदरा चुंगी पर एक आई 20 कार को पकड़ा था जिसमे तीन पेटी अवैध शराब बरामद हुई थी। कार सवार लोगों की निशान देही पर दयालबाग क्षेत्र में छापा मार कार्यवाही को अंजाम दिया गया जहाँ अवैध रूप से शराब बनाने का काम किया जा रहा था। दयालबाग से 180 पेटी हरियाणा शराब की बोतलें बरामद किया गया है।

Related Articles

Leave a Comment