Home » ताज़महल के अलावा इस कारण भी पर्यटकों के खिल रहे हैं चेहरे

ताज़महल के अलावा इस कारण भी पर्यटकों के खिल रहे हैं चेहरे

by admin

आगरा। सात समुंदर पार से ताजमहल भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटक आजकल आगरा पर्यटन पुलिस को थैंक्यू कह रहे हैं जिससे थाना पर्यटन पुलिस भी काफी उत्साहित है और पर्यटकों की तमाम समस्याओं को उत्साह पूर्वक दूर कर उनके चेहरों पर खुशी लौटने का काम कर रही है। ताजमहल घूमने आगरा आए

मिस्र देश के पर्यटकों का कीमती मोबाइल फोन आगरा में गुम हो गया जिसकी जानकारी उन्हें लखनऊ जाकर हुई। पर्यटकों ने इसकी शिकायत लखनऊ में आलमगंज पुलिस थाने में दर्ज कराई। पर्यटक की कंप्लेन को आलमगंज प्रभारी ने गंभीरता से लिया और इसकी सूचना आगरा के पर्यटन थाना प्रभारी को दी। इस पर आगरा पर्यटन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में पर्यटक का गुम हुआ मोबाइल फोन को आईएसबीटी बस स्टैंड से बरामद कर लिया। पर्यटन पुलिस इस मोबाइल को लेकर खुद आलमगंज थाने पहुंची और विदेशी पर्यटकों को उनका मोबाइल सुपुर्द किया। मोबाइल वापस पाकर दोनों विदेशी पर्यटक काफी उत्साहित दिखाई दिए और उन्होंने आगरा पर्यटन पुलिस के साथ लखनऊ पुलिस की प्रशंसा करते हुए दोनों को थैंकयू बोला। इतना ही नहीं इस कार्रवाई को लेकर पर्यटकों ने लखनऊ और आगरा की पर्यटन पुलिस के लिए धन्यवाद पत्र भी लिखा।

पर्यटन पुलिस का कहना था कि लखनऊ के आलमगंज थाने में मिस्र देश के पर्यटकों ने आगरा में मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी इस शिकायत की सूचना जब मिली तो उस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए फोन को आईएसबीटी बस स्टैंड से बरामद किया गया जिसे लखनऊ जाकर दोनों पर्यटकों को सुपुर्द कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Comment