Home » आगरा में फिर शुरू हुआ पॉलिथीन विरोधी अभियान, 16 कुंतल पॉलिथीन हुई ज़ब्त

आगरा में फिर शुरू हुआ पॉलिथीन विरोधी अभियान, 16 कुंतल पॉलिथीन हुई ज़ब्त

by pawan sharma

आगरा। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पॉलीथिन प्रतिबंध को लेकर एक बार फिर सख्ती करने के बाद आगरा में नगर निगम भी हरकत में आ गया है। आगरा नगर निगम ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर संयुक्त रूप से शहर भर में छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। इस टीम को मंटोला थाना क्षेत्र में बड़ी सफलता हाथ लगी। टीम को छापेमारी कार्यवाही में प्रतिबंधित पॉलीथीन का बड़ा जखीरा बरामद किया। नगर निगम ने पॉलीथिन के जखीरे को अपने कब्जे में लेकर व्यापारी के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही को भी अंजाम दिया है।

मामला मंटोला थाना क्षेत्र के मीरा हुसैनी चौराहे का है। नगर निगम व प्रशासन की संयुक्त टीम ने कारोबारी विजय कुमार के गोदाम पर छापेमार कार्यवाही को अंजाम दिया। कारोबारी के गोदाम से नगर निगम की टीम ने साढ़े तीन कुंटल प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की है। निगम की टीम ने बरामद हुई पॉलीथिन को जब्त करने के साथ कारोबारी विजय कुमार से मौके पर ही 75 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला साथ ही भविष्य में पॉलीथिन पकड़े जाने पर कानूनी कार्यवाही करने की भी चेतावनी दी।

निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राजीव राठी का कहना था कि पॉलीथिन को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। मंटोला क्षेत्र में कार्यवाही कर साढ़े तीन कुंतल पॉलीथिन जब्त की है और 75 हजार जुर्माना वसूला है। अभी तक की कार्यवाही में 16 कुंतल पॉलीथिन पकड़ी जा चुकी है और विभाग को जुर्माने के रूप में 15 लाख रुपये का राजस्व भी प्राप्त हुआ है।

निगम की छापेमारी से पॉलीथिन का प्रयोग करने वाले कारोबारियो में हड़कंप मचा हुआ है। निगम ने साफ कर दिया है कि पॉलीथिन पर्यावरण के लिए हानिकारक है इसलिए पॉलीथिन का उपयोगों किसी भी कीमत पर होने नही दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment